राहुल द्रविड़ का स्टार क्रिकेटर बनने का सफर, किसने दिया द्रविड़ का साथ ? जानिए कौन-कौन है राहुल द्रविड़ के परिवार में

Rahul Dravid Stats, Records, Averages, Age And Biography – टीम इंडिया की टेस्ट मैच की रीढ़ की हड्डी राहुल द्रविड़, जिसे द वॉल के नाम से भी जाना जाता है. जी हाँ दोस्तों आज हम आपको इस लेख में आर द्रविड़ के क्रिकेट करियर के उपर नजर डालने वाले है. आखिर इस खिलाड़ी ने अपने Cricket Career में क्या-क्या रिकॉर्ड अपने ना दर्ज किए है.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की द्रविड़ के नाम टेस्ट में 5 दोहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. इस खिलाड़ी ने ऐसे बहुत से मैच को टीम की झोली में डाला है. एक बार जब Dravid पिच पर अपनी निगाहें जमा लेते थे. उसके बाद गेंदबाज उनको गेंद डाल-डाल कर परेशान हो जाता था. इसलिए इस खिलाड़ी को The Wall का नाम दिया गया. लेकिन अपनी बल्लेबाजी की गिरावट के कारण R Dravid को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. तो चलिए दोस्तों जानतें Rahul Dravid Stats, Records, Averages, Age And Biography के बारे में विस्तार से.

राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय

भारतीय टीम के दीवार नाम मशहुर राहुल द्रविड़ का जन्म 11जनवरी 1973 को इंदौर, मध्य प्रदेश के मराठा हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. राहुल के पिता किसान कंपनी में काम करते थे. इसके साथ ही उनकी माँ बैंगलोर में स्थापित एक विश्वविद्यालय में वास्तुकला की प्रोफेसर के पद पर कार्य करती थी. पढ़ाई के साथ के साथ राहुल को क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था.

इसलिए जब भी समय मिलता था. तो अपने दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेलने चले जाते थे. जैसे समय समय बीतता गया राहुल द्रविड़ का यह शौक और बढ़ता चला गया और घर वालो ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कहा. जिसके चलते आज यह खिलाड़ी सभी क्रिकेट दर्शको की पहली पसंद बन चूका है.

राहुल द्रविड़ का परिवार

राहुल द्रविड़ के परिवार में पिता जिनका नाम शरद द्रविड़ जो किसान कंपनी में काम करते थे. राहिल की माता का नाम पुष्पा द्रविड़ जो विश्वविद्यालय में वास्तुकला की प्रोफेसर के पद पर काम करती थी. इसके साथ ही राहुल का एक भाई भी है जिका नाम विजय द्रविड़ है. राहुल ने 2023 में विजेता पेंढारकर से शादी की थी. शादी के बाद राहुल और विजेता पेंढारकर के 2 बेटे है.

राहुल द्रविड़ की शादी कब और किसके साथ हुई?

क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बाद राहुल विजेता पेंढारकर के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गई. राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर ने 4 मई 2003 को शादी के बंधन में बंध गए.

राहुल और विजेता पेंढारकर के कितने बच्चे हैं?

राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर के के 2 बेटे है. जिसमे बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ है. जिसका जन्म 2005 में हुआ था. इसके 4 साल बाद अन्वय द्रविड़ का जन्म हुआ.

ये भी पढ़े

IPL 2022 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2022 शेड्यूल समय

MS Dhoni Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Rahul Dravid Stats, Records, Averages, Age And Biography

राहुल द्रविड़ आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत, आयु और जीवनी के बारे में अच्छे से जानने के लिए नीचें दी गई टेबल का सहारा ले सकते है. जिसमे आपको इस खिलाड़ी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी.

Personal Information of Rahul Dravid

Full nameRahul Dravid (Rahul Sharad Dravid)
Born11 January 1973, Indore, Madhya Pradesh, India
Nick NameThe Wall, The Great Wall, Jammy, Mr. Dependable
Height5 ft 11 in (1.80 m)
BattingRight-handed
BowlingRight arm off break
RoleBatsman, Part-time wicket-keeper
Rahul Dravid WifeVijeta Pendharkar

ये भी पढ़े

Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography

Yash Dhull Stats, Records, Averages And Biography In Hindi

Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Rahul Dravid Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut20-Jun-1996England
Last Test24-Jan-2012Australia
ODI debut3-Apr-1996Sri Lanka
Last ODI16-Sep-2011England
T20I debut31-Aug-2011England
Last T20I31-Aug-2011England
IPL debut18-Apr-2008Kolkata Knight Riders
Last IPL24-May-2013Mumbai Indians

R Dravid Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s6s
Test1642861328827052.313125842.5136563165521
ODI3443181088915339.171528471.241208395042
T20I1131313121147.6200003
IPL898221747528.231882115.52001126828

राहुल द्रविड़ टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test16451203911/181/181.953912000
ODI344818617042/432/435.4842.546.500
T20I1
IPL89

ये भी पढ़े

Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Conclusion

तो आज आपने जाना Rahul Dravid Stats, Records, Averages, Age And Biography के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको राहुल द्रविड़ आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत, आयु और जीवनी का यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में बिलकुल भी संकोच ना करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *