Imran Tahir Profile – Stats, Records, Averages And Age

Imran Tahir Profile – Stats, Records, Averages And Age – दक्षिण अफ्रीकी के दाएं हाथ के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित है. आपको बता दूँ की दक्षिण अफ्रीकी के लिए एकदिवसीय मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है. जो आज तक कोई भी ऐसा नही कर पाया है.

इसके साथ-साथ Imran Tahir के नाम वह एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर चुके है. वह ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज है. इसके बाद 6 जुलाई 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Tahir ने अपना लास्ट वनडे मैच खेला था. इस खिलाड़ी के नाम एक रोचक तथ्य यह भी है की जब यह खिलाड़ी विकेट लेता है तो उस विकेट की खुशी जाहिर करने के लिए मैदान में दौड़कर जश्न मनाता है. इसी को लेकर Imran Tahir को प्यार से द मैराथन के नाम से जाना जाता है.

इसी को लेकर आज हम आपको इस लेख में Imran Tahir Cricket Career के उपर नजर डालने वाले है. आखिर इमरान ताहिर ने अपने नाम क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किये है. अगर आप भी Imran Tahir Profile – Stats, Records, Averages And Age के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में लास्ट तक बने रहे और हम आपको Imran Tahir Test, ODI And T20I Match Debut And Batting Stats के बारे में अच्छे से बताने वाले है.

ये भी पढ़ें

Suranga Lakmal Profile – Stats, Records, Averages And Age

BCCI क्या है ? BCCI के President और Secretary कौन है.

Mahela Jayawardene Profile – Stats, Records, Averages And Age

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

ताहिर का वनडे मैचों में रिकॉर्ड

  • आपको बता दूँ की इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए ICC World Cup में 39 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं.
  • Imran Tahir एकदिवसीय मैचों में 7 विकेट लेने वाले पहले क्षिण अफ्रीकी गेंदबाज है. जो आज तक कोई भी नही कर पाया है.
  • वनडे में 58 मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी कुशल गेंदबाज है.
  • इमरान ताहिर के नाम सबसे किफायती दस ओवरों का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस खिलाड़ी ने 15, Jun 2016 को West Indies के खिलाफ 10 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट लेना का कारनामा किया था.

Imran Tahir Profile – Stats, Records, Averages And Age

अगर आप भी इमरान ताहिर प्रोफाइल – आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत और उम्र के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आए हैं. आपको नीचें दी गई टेबल में Imran Tahir के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है.

Personal Information of Imran Tahir

Full NameImran Tahir (Mohammad Imran Tahir)
Born27 March 1979, Lahore, Punjab, Pakistan
Height1.78 m (5 ft 10 in)
Nick NameNo
BattingRight-handed
BowlingRight-arm leg spinner
RoleBowler
Imran Tahir WifeSumayya Dildar

Imran Tahir Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test Debut09-Nov-2011Australia
Last Test03-Dec-2015India
ODI Debut24-Feb-2011West Indies
Last ODI06-Jul-2019Australia
T20I Debut02-Aug-2013Sri Lanka
Last T20I19-Mar-2019Sri Lanka
IPL Debut10-May-2014Sunrisers Hyderabad
Last IPL25-Apr-2021Royal Challengers Bangalore

Mohammad Imran Tahir Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s6s
Test2023130299.2923555.32000181
ODI10736157297.8522569.78000211
T20I3841991918105.5600011
IPL59933138.253789.1900050

ये भी पढ़ें

Sanath Jayasuriya Profile – Stats, Records, Age And Career Info.

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

VVS Laxman Profile – Stats, Records, Averages And Age

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

इमरान ताहिर टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test203739252294575/328/1303.5140.2568.8620
ODI107104554142971737/457/454.6524.8432.0330
T20I3838845948635/235/236.7315.0513.4120
IPL595913161703824/124/127.7620.7716.0500

Conclusion

क्रिकेट से जुड़े इस लेख में आज आपने जाना Imran Tahir Profile – Stats, Records, Averages And Age के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. अगर Mohammad Imran Tahir Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats को लेकर आपके भी कुछ सवाल है तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरुर सांझा करे. ताकि हमे भी गलती सुधारने का मौका मिले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *