BCCI क्या है ? BCCI के President और Secretary कौन है.

advertisement
bcci-kya-hai-Board-of-Control-for-Cricket-in-India

BCCI का नाम/जिक्र आपने कहीं ना कहीं जरुर सुना होगा, अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो बीसीसीआई के बारे में सायद थोडा बहुत जरुर जानते होंगे. यही आपको नहीं पता की यह क्या चीज है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से जान लेंगे की “BCCI क्या है और इसका क्या काम है ?

BCCI क्या है और बीसीसीआई की स्थापना कब हुईं ?

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ BCCI की फुल फॉर्म क्या है. Full form of BCCI: Board of Control for Cricket in India. इसके नामे से ही प्रतीत होता है की यह एक भारतीय क्रिकेट संस्था है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल टी20 लीग के सस्थापक के रूप में जाना जाता है.

Board of Control for Cricket in India की स्थापना दिसंबर 1928 में एक सोसायटी के रूप में हुईं थी, जो तमिलनाडु सोसाइटीज पंजीकरण अधिनियम के तहत Registered है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई राज्यों की क्रिकेट union है.

इनका मुख्यालय (Headquarters) की मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है. आपको बता दें की BCCI के पहले President ग्रांट गोवन थे और एंथोनी डी मेलो इसके पहले Secretary थे.

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के President कौन है ?

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली जिनका पूरा नाम सौरव चंडीदास गांगुली है. गांगुली को क्रिकेट प्रेमी प्यार से दादा के नाम से भी पुकारते है. सौरव गांगुली जो की टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके है.

वर्तमान में गांगुली BCCI के President के रूप में पदभार संभाल रखा है. 23 October 2019 को BCCI ने सौरव गांगुली को 39वे President यानी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था.

President List of BCCI

दिसंबर 1928 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 35 President यानी की अध्यक्ष नियुक्त कर चुकी है. जिसमे bcci के पहले अध्यक्ष R. E. Grant Govan जिनका पूरा नाम Raymond Eustace Grant Govan था. दिसंबर 1928 से लेकर 1933 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे. वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली है जिनको Board of Control for Cricket in India ने 23 October 2019 को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया.

No.BCCI PresidentJoinLeft
1R. E. Grant Govan19281933
2Sir Sikandar Hayat Khan19331935
3Nawab Hamidullah Khan19351937
4Maharaja K. S. Digvijaysinhji19371938
5P. Subbarayan19381946
6Anthony de Mello19461951
7J. C. Mukherji19511954
8Maharajkumar of Vizianagram19541956
9Sardar Surjit Singh Majithia19561958
10R. K. Patel19581960
11M. A. Chidambaram19601963
12Maharaja Fatehsinghrao Gaekwad19631966
13Z. R. Irani19661969
14A. N. Ghose19691972
15P. M. Rungta19721975
16Ramprakash Mehra19751977
17M. Chinnaswamy19771980
18S. K. Wankhede19801982
19N. K. P. Salve19821985
20S. Sriraman19851988
21B. N. Dutt19881990
22Madhavrao Scindia19901993
23I. S. Bindra19931996
24Raj Singh Dungarpur19961999
25A. C. Muthiah19992001
26Jagmohan Dalmiya20012004
27Ranbir Singh Mahendra20042005
28Sharad Pawar20052008
29Shashank Manohar20082011
30N. Srinivasan20112013
(26)Jagmohan Dalmiya20132013
(30)N. Srinivasan20132014
31Shivlal Yadav20142014
32Sunil Gavaskar20142014
(26)Jagmohan Dalmiya20152015
(29)Shashank Manohar20152016
33Anurag Thakur20162017
34C. K. Khanna20172019
35Sourav Ganguly2019

Secretary of Board of Control for Cricket in India ?

जय अमिताभाई शाह जिनको Jay Shah के नाम से भी जाना जाता है. Jay Shah एक भारतीय व्यापारी और क्रिकेट Administrator हैं. अक्टूबर 2019 में जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने secretary के रूप में चुना गया और वर्तमान में जय शाह BCCI के सचिव (secretary) है.

आपको बता दें की एंथोनी स्टैनिस्लास डी मेल्लो BCCI के पहले Secretary थे. Anthony Stanislaus de Mello ने 1928-29 to 1937-38 तक BCCI का सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था.

BCCI का Official Logo and Website कौन-सी है ?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का Logo औपनिवेशिक काल ( colonial period ) के दौरान भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के स्टार के आदेश के चिह्न से ली गई है. अगर बात करे बीसीसीआई Official Website की तो https://www.bcci.tv यह BCCI की आधिकारिक वेबसाइट के तौर पर जानी जाती है.

BCCI Official Logo

BCCI के Official Social Media Accounts कौन से है ?

इनके official सोशल मीडिया अकाउंट सिर्फ फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर देखने को मिलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तीनों सोशल अकाउंट के लिंक नीचे दिए गए है, अगर आप इनको फॉलो करना चाहते है नीचे लिंक पर क्लिक करे.

BCCI में Job कैसे पाएं?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में जब भी कोई Job निकलती है तो सबसे पहले bcci की आधिकारिक वेबसाइट पर BCCI Jobs Requirements vacancies देखने को मिलेगी, कभी-कभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Requirements अलर्ट दिया जाता है.

अगर बीसीसीआई द्वारा मागें गए कार्यो में आपको कोई भी कार्य आता है, तो आप वो फॉर्म [email protected] पर भर सकतें है. आपको बता दें की BCCI में जब Job निकलती है तो उसमे बीसीसीआई उस Requirement के बारे में सब कुछ विस्तार बताती है.

फॉर्म पूरी जानकारी के साथ भरने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुंबई में General Manager- खेल विकास के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. आवेदनों की स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवारों को मुंबई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आगे के कार्य के लिए बुलाया जाता है.

उम्मीद करते है बीसीसीआई क्या है और इससे संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी. यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर करना ना भूले.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *