आईपीएल 2022 के 60वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए और 20 ओवर में kxip के सामने 209 का पहाड़ समान स्कोर खड़ा कर दिया और पंजाब को जीतने लिए 210 का लक्ष्य दिया. लेकिन इसी बीच मैदान में ऐसा नजारा देखने को मिला की मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें – IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका
RCB ने अपनी पारी की शुरुआत ही की थी. अचानक चलते मैच में साइड स्क्रीन पर काली बिल्ली आकर बैठ गई. जिसके कारण मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दूँ की यह घटना RCB पारी की पहले ही ओवर की है. पहला ओवर करने आए हरप्रीत बरार ने अपने कोटे का पहले ओवर की 3 गेंद डाल चुके थे. जैसे ही चौथी गेंद डालने के लिए दौड़े तो उनको फाफ डू प्लेसिस ने रोक दिया.
ये भी पढ़ें – हरप्रीत बराड़ ने लपका आईपीएल 2022 का सबसे उम्दा कैच, देखें
इस बारे में अंपायर ने उनसे पूछा तो फाफ डू प्लेसिस साइड स्क्रीन की तरफ इशारा करते हुए कहा की वहा देखिए. तो अंपायर ने जब नजरे घुमाई तो काली बिल्ली देखकर अंपायर ने मैच को रोकना ही बेहतर समझा. बाद में बिल्ली को वहा से हटाने के बाद मैच को फिर से शुरू कर दिया. लेकिन यह घटना कैमरे में कैद होने के बाद इतनी ज्यादा वायरल ही और लोगों ने भी इस वीडियो को खूब आनद लिया.
ये भी पढ़ें – ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में फंसे धवन, गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक
लेकिन इस घटना के बाद जैसे ही मैच को दौबारा शुरू किया गया तो पंजाब के गेंदबाजो के आगे बैंगलोर के बल्लेबाजों ने घुटने टैक दिए. जिसमे विराट कोहली ने 20 और प्लेसिस ने अपनी टीम को 10 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से देखने को मिले. मैक्सवेल ने 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 22 गेंदों 35 रनों की पारी खेली.