IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका

IPL 2022 Points Table – आईपीएल का पिछला सीजन बहुत ही लाजबाव रहा था. सभी टीमों ने अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाया. अब हर क्रिकेट प्रेमी को आईपीएल 2022 का बेसब्री से इतजार हैं. सभी क्रिकेट दर्शक चाहते है की IPL 2022 जल्द से जल्द शुरू हो और आईपीएल के मैचों का भरपूर आनंद उठाया जाए. वैसे सभी क्रिकेट दर्शक इंडियन प्रीमियर लीग यानि की आईपीएल को एक त्यौहार की तरह मानते है. जब भी इस लीग की शुरुआत होती है तो लोगों के बीच एक अलग ही जोश उत्पन हो जाता है.

आईपीएल 2022 की अंक तालिका देखें

स्थान टीम मैच जीते हारे नेट रन रेट अंक
Q Gujarat 14 10 4 +0.809 20
Q Chennai 14 8 5 +0.652 17
Q Lucknow 14 8 5 +0.284 17
Q Mumbai 14 8 6 -0.044 16
5 Rajasthan 14 7 7 +0.148 14
6 Bangalore 14 7 7 +0.135 14
7 Kolkata 14 6 8 -0.239 12
8 Punjab 14 6 8 -0.304 12
9 Delhi 14 5 9 -0.808 10
10 Hyderabad 14 4 10 -0.590 8

अच्छी ख़बर: आईपीएल 2022 की अंक तालिका का मैच खत्म होने के साथ ही अपडेट कर दिया जाएगा. अब आपको Points Table देखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें

IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

Fastest Century In IPL History – आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL: प्लेऑफ /Playoffs में पहुचने वाली सभी टीमें 2008 से अब तक

वैसे आप सभी जानते ही है की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शुरू की गई इंडियन प्रीमियर लीग लोगों के दिलों में बस चुकी है. हर साल के सीजन का आगाज बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है. ऐसे में IPL 2022 के आगाज को देखने के लिए सभी बहुत ज्यादा दर्शक बेसब्री से इतजार कर रहे है.

आज हम आपको IPL 2022 Points Table के बारे में कुछ खास जानकारी साझा करने वाले है. आखिर आईपीएल 2022 में कौन-सी टीम कितनों अंको के साथ IPL 2022 Ank Talika में कौन से स्थान पर है. सबसे पहले तो आपको बता दूँ की सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेगी. इसी के साथ ही जीतने वाली टीम को 2 Points मिलते है और हारने वाली टीम को 0 Points. अगर किसी कारण से मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाता है.

सभी टीमें अपने 14-14 मैच होने के बाद शुरू होती है प्लेऑफ की रेस. अब सभी के मन में एक सवाल जरुर चल रहा होगा की ये प्लेऑफ क्या होता है. अगर में आपको सिंपल भाषा में कहूँ तो जो टीम IPL Ank Talika के टॉप चार में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रहती है. उस टीम के लिए प्लेऑफ के दरवार खोल दियें जाते है. यानी की उस टीम को IPL Points Table के टॉप चार में जाने से कोई नही रोक सकता है.

IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका

वैसे तो आईपीएल में सभी टीमें अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करती है. क्योकि हर टीम चाहती है की वह आईपीएल 2022 अंक तालिका के टॉप चार में शामिल हो. लेकिन कई बार आईपीएल मैचों में एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ जाती है. ऐसे में प्लेऑफ की टीमें ऐसी कोई भी गलती नही करना चाहती. जिसकी वजह से उसकी टीम आईपीएल फाइनल की रेस से बाहर हो जाए.

अगर आप आईपीएल 2022 अंक तालिका के बाए में अच्छे से जानना चाहतें है तो नीचें दी गई अंक तालिका में विस्तार से जान सकते है. जिसमे आपको आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल, टीम रैंकिंग, अंक, मैच जीते, नेट रन रेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें

IPL 2018 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

Most Centuries in IPL – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

IPL 2017 Points Table – आईपीएल 2017 अंक तालिका

IPL 2008 से 2021 तक Final में पहुंचने और फाइनल जीतने वाली Teams

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

IPL 2022 Team List – IPL 2022 टीमों की सूची

सभी दर्शको के लिए बहुत ही अच्छी खबर है की इस बार आईपीएल 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. आपको बता दूँ की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दो नई टीमों को आईपीएल 2022 में जोड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में IPL 2022 दो नई टीम खेलते हुए नजर आएगी. जो इस प्रकार से है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सन राइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), राजस्थान रॉयल्स (RR) अहमदाबाद और लखनऊ आदि.

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका का यह लेख आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. मुझें आशा है की आपको जिस जानकारी की जरूरत थी वह अच्छे से मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो शेयर करना ना भूले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *