IPL 2018 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

advertisement
ipl-2018-points-table-ank-talika

IPL 2018 Points Table – एक बार फिर सभी टीमें आईपीएल के 11वे सीजन को भी रोमांचक बनाने के लिए कमर कस ली है. इस बार आईपीएल 2018 में दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम वापसी करने वाली है. क्योकि दो साल के बैन झेलने के बाद फिर से ये दोनों टीमें अपने खेल से दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आईपीएल 2018 में ये दोनों टीम कोई भी ऐसी गलती नही करना चाहती की उनकी टीम की बदनामी हो. इसलिए दोनों टीम दो साल के निलंबन को भुलाकर सिर्फ और सिर्फ खेल की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहती है. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2018 अंक तालिका के बारे में बताने वाले है.

सभी के मन में यह सवाल जरुर चल रहा होगा की IPL 2018 Points Table में कौन-सी टीम पहले स्थान पर रही थी और किस टीम ने कितने मैच जीते और कितनें मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था. इस लेख के माध्यम से आपको IPL 2018 Ank Talika के बारे में विस्तार से बताने वाले है. बने रहे आप हमारे साथ और हम आपको बताएंगे की आखिर किस-किस टीम ने आईपीएल 2018 प्वाइंट टेबल में टॉप चार में अपना स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें

IPL 2008 से 2020 तक Final में पहुंचने और फाइनल जीतने वाली Teams

IPL 2021 Released and Retained Players List All Team

12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड

IPL 2018 Points Table Top 4 Teams – आईपीएल 2018 अंक तालिका की टॉप 4 टीमें

सभी टीमों ने अपनी-अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाया. लेकिन कुछ टीमें आईपीएल 2018 अंक तालिका की टॉप 4 टीमों में अपना स्थान बनाने में असफल रही थी. लेकिन IPL 2018 में सभी मैच काँटे की टक्कर के रहे थे. इसी कारण लास्ट तक “IPL 2018 Ank Talika में उतार-चढ़ाव चलता रहा. लेकिब सभी जानते ही है की जो हर क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन करता है वह प्लेऑफ के टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रहती है.

अगर बात करे IPL 2018 Points Table की टॉप चार टीमों के बारे में तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18 अंको के साथ पहले स्थान पर रही थी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी 18 अंको के साथ दूसरे स्थान पर कब्ज़ा करने में कामयाब रही थी. इसी के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16 अंको के साथ तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2018 अंक तालिका के टॉप 4 में 14 अंको के साथ चौथा स्थान हासिल किया था.

आईपीएल 2018 पॉइंट टेबल

IPL 2018 में खेले गए सभी मैचों के परिणाम, अंक तालिका, मैच, जीत, हार और NRR के बारे में अच्छे से जाने के लिए आप नीचें दी गई IPL 2018 Points Table का सहारा ले सकते है. जिसमे आपको पूरी तरह से जानकारी मिल जाएगी.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qसनराइजर्स हैदराबाद149500.28418
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.25318
Qकोलकाता नाइट राइडर्स14860-0.0716
Qराजस्थान रॉयल्स14770-0.2514
5मुंबई इंडियंस146800.31712
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर146800.12912
7किंग्स इलेवन पंजाब14680-0.50212
8दिल्ली कैपिटल्स14590-0.22210

IPL 2018 Winner Team

आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए करते हुए 178 रन स्कोरबोर्ड में लगा दिए. चेन्नई ने यह मुकाबला 18.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

Shane Watson द्वारा 117* रनों की नाबाद पारी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया. चेन्नई ने 2 साल के बाद वापसी करते ही Final जीत कर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.

ये भी पढ़ें

Top Money Spending IPL Franchise की सूची

Fastest Ball In IPL History – आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फैकने वाले खिलाड़ी

IPL 2019 Fastest Fifty – IPL 2019 तेज अर्धशतक

निष्कर्ष

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीतकर आईपीएल इतिहास का तीसरा खिताब जीता था. इसी के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 735 रन बनाएं थे. जिसकें लिए विलियमसन को ऑरेंज कैप से नवाजा गया था. किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई ने IPL 2018 में 24 विकेट लिए. उसके लिए टाई को बैंगनी कैप से सम्मानित किया गया था.

उम्मीद करता हूँ की आपको “IPL 2018 Points Table – आईपीएल अंक तालिका की जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपकों यह लेख अच्छा लगा तो शेयर करने में संकोच न करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *