IPL 2019 Fastest Fifty – IPL 2019 तेज अर्धशतक

advertisement
ipl-2019-fastest-fifty-in-batsman-fastest fifty-in-2019-ipl

IPL 2019 Fastest Fifty: आईपीएल को दुनिया की सबसे चर्चित लीग माना जाता हैं. इसलिए तो इसको सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. IPL का कोई भी सीजन हो इसमें हर बल्लेबाज चाहता है उसके नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड जरुर नाम हो. ऐसे में आज आपको fastest 50 in ipl 2019 के बारे में बताने वाले है. आखिर किस खिलाड़ी ने fastest fifty in ipl 2019 में अपने नाम की थी.

आईपीएल में बहुत से ऐसे हार्डहीटर बल्लेबाजहोते है जो अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करते है. लेकिन जब बात आती है ipl fastest 50 की तो कुछ ही बल्लेबाजों का नाम निकलकर सामने आता है. ऐसे में आज हम जानेगे fastest half-century in ipl 2019 के खिलाड़ियों के बारे में. तो चलिए जानते है IPL 2019 Fastest Fifty किस खिलाड़ी के नाम है.

IPL 2019 Fastest Fifty – IPL 2019 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्र.स.खिलाड़ीविरुद्धमैदानगेंद6s4sरन
1हार्दिक पांड्याकोलकाताईडन गार्डन179691
2ऋषभ पंतमुंबईवानखेड़े स्टेडियम187778
3लोकेश राहुलचेन्नईआईएस बिंद्रा स्टेडियम195771
4आंद्रे रसेलबैंगलौरईडन गार्डन219265
5किरोन पोलार्डपंजाबवानखेड़े स्टेडियम2210383
6आंद्रे रसेलदिल्लीफ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउंड236462
7सैम कर्रनकोलकाताआईएस बिंद्रा स्टेडियम232755
8मोइन अलीकोलकाताईडन गार्डन246566
9डेविड वार्नरचेन्नईराजीव गांधी स्टेडियम2401050
10मनीष पांडेचेन्नई चिदंबरम253783
1 1क्रिस गेलदिल्लीफ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउंड255669
12शिखर धवनराजस्थानसवाई मानसिंह स्टेडियम252854
13ऋषभ पंतराजस्थानसवाई मानसिंह स्टेडियम264678
14डेविड वार्नरराजस्थानराजीव गांधी स्टेडियम262969
15मनीष पांडेराजस्थानसवाई मानसिंह स्टेडियम270961
16क्रिस लिनमुंबईईडन गार्डन272854
17जॉनी बेयरस्टोबैंगलौरराजीव गांधी स्टेडियम28712114
18क्रिस गेलबैंगलौरआईएस बिंद्रा स्टेडियम2851099
19जॉनी बेयरस्टोकोलकाताराजीव गांधी स्टेडियम284780
20डेविड वार्नरकोलकाताराजीव गांधी स्टेडियम285367

IPL 2019 Top-5 Fastest Fifty Batsman

  • Hardik Pandya
  • Rishabh Pant
  • KL Rahul
  • Andre Russell
  • Kieron Pollard

Hardik Pandya (17 Ball 50 Run)

IPL 2019 में अगर बात करे सबसे तेज अर्धशतक लगाने की तो हार्दिक पांड्या का नाम सबसे उपर में आता है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2019 मुंबई की तरफ से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ 17 गेंदों में 50 रन बनाएं थे. उस मैच में पांड्या के बल्ले से 9 छक्कों और 6 चौको की मदद से 91 रन निकले थे. पांड्या ने ipl 2019 Fastest Fifty का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था.

Rishabh Pant (18 Ball 50 Run)

हार्दिक पांड्या के बाद इस लिस्ट में Rishabh Pant का नाम शामिल है. ऋषभ पंत ने ipl 2019 मुंबई इंडियंस खिलाफ 18 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान स्थापितं किया. जिसमे पंत ने 7 छक्कों और 7 चौकों की बदौलत 78 रन की पारी खेली थी.

KL Rahul (19 Ball 50 Run)

किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज लोकेश राहुल की बल्लेबाजी सभी मुरीद है. लोकेश राहुल ने आईपीएल 2019 में सुपर किंग चेन्नई के खिलाफ 19 गेंदों में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें थे. लोकेश राहुल ने चेन्नई के खिलाफ उस मैच में 5 छक्कों 7 चौकों की की सहायता से 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

Andre Russell (21 Ball 50 Run)

कोलकाता टीम के सबसे विस्फोट बल्लेबाज आंद्रे रसेल के गगनचुंबी छक्कों के सभी दर्शक दीवाने है. इस बल्लेबाज के आगे सभी गेंदबाजों की तूती बोलती हैं. इस बल्लेबाज ने ipl 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 21 गेंदों में 50 रन बनाएं थे. जिसमे आंद्रे रसेल के बल्ले से 9 छक्के और 4 चौके निकले थे. उस मैच आंद्रे रसेल ने 65 रन की पारी खेली थी.

Kieron Pollard (22 Ball 50 Run)

हार्दिक पांड्या के बाद किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के दूसरें खिलाड़ी थे. जिसने ipl 2019 Fastest Fifty का रिकॉर्ड दर्ज किया था. पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 22 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उसी मैच किरोन पोलार्ड ने 10 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली थी.

इस लेख के माध्यम से आपने IPL 2019 Fastest Fifty के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *