IPL 2008 To 2021 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

advertisement
ipl-points-table-since-2008-to-till-now

IPL 2008 To 2021 Points Table – वैसे तो आप सभी जानते ही है की आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. जैसे- जैसे बिता आईपीएल दुनिया की सबसे चर्चित लीग बन गई और लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करने लगे. क्योकि इस लीग में दुनिया के एक से बहेतर खिलाड़ी देखने को मिलते है.

अब हम आपको बताने वाले है IPL 2008 To 2021 Points Table के बारे में. आखिर कौन-सी टीम आईपीएल 2008 से 2021 तक अंक तालिका में कौन से स्थान पर कब्जा किया था. वैसे तो सभी को पता है की जो टीम आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन करती है. उस टीम के खिताब जीतने के चांस ज्यादा हो जाते है.

आईपीएल इतिहास में बहुत सी ऐसी टीम है जिन्होंने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. IPL का खिताब जीतना इतना आसान नहीं होता है और इसे जीतने के लिए आपको हर हाल में अपना बेस्ट देना बहुत जरुरी होता है. आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए “आईपीएल अंक तालिका” के टॉप पर रहना बहुत जरुरी है.

ऐसें में आज हम आपको IPL 2008 To 2021 Points Table के बारे में विस्तार से बताने वाले है. आईपीएल के 13 सीजन में किस-किस टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाने में महारत हासिल की है. तो चलिए जानते है “आईपीएल 2008 से 2021 तक अंक तालिका” के बारे में पूरी जानकारी के साथ.

ये भी पढ़ें

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

IPL 2008 Points Table

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन आईपीएल 2008 में खिताब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था. राजस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मात दी थी और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2008 अंक तालिका में टॉप पर रही थी.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qराजस्थान रॉयल्स1411300.63222
Qकिंग्स इलेवन पंजाब1410400.50920
Qचेन्नई सुपर किंग्स14860-0.19216
Qदिल्ली कैपिटल्स147610.34215
5मुंबई इंडियंस147700.5714
6कोलकाता नाइट राइडर्स14671-0.14713
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर144100-1.168
8डेक्कन चार्जर्स142120-0.4674

Points Table IPL 2009

IPL 2009 का फाइनल मुकाबला डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच खेला गया था. जिसको डेक्कन चार्जर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हराकर IPL 2009 की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qदिल्ली कैपिटल्स1410400.31120
Qचेन्नई सुपर किंग्स148510.95117
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14860-0.19116
Qडेक्कन चार्जर्स147700.20314
5किंग्स इलेवन पंजाब14770-0.48314
6राजस्थान रॉयल्स14671-0.35213
7मुंबई इंडियंस145810.29711
8कोलकाता नाइट राइडर्स143101-0.7897

आईपीएल 2010 पॉइंट टेबल

आईपीएल के तीसरे सीजन में मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया था. जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मैच खेला गया था और फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम मुंबई को हराकर आईपीएल 2010 के खिताब पर कब्जा कर लिया था.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qमुंबई इंडियंस1410401.08420
Qडेक्कन चार्जर्स14860-0.29716
Qचेन्नई सुपर किंग्स147700.27414
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर147700.21914
5दिल्ली कैपिटल्स147700.02114
6कोलकाता नाइट राइडर्स14770-0.34114
7राजस्थान रॉयल्स14680-0.51412
8किंग्स इलेवन पंजाब144100-0.4788

ये भी पढ़ें

Highest Score in IPL History: आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें

आईपीएल 2011 अंक तालिका

टी20 लीग 2011 में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार Final में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए बैंगलोर के सामने 206 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम 58 रनों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर149410.32619
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.44318
Qमुंबई इंडियंस149500.0418
Qकोलकाता नाइट राइडर्स148600.43316
5किंग्स इलेवन पंजाब14770-0.05114
6राजस्थान रॉयल्स14671-0.69113
7डेक्कन चार्जर्स146800.22212
8कोच्चि टस्कर्स केरल14680-0.21412
9पुणे वॉरियर्स इंडिया14491-0.1349
10दिल्ली कैपिटल्स14491-0.4489

आईपीएल अंक तालिका 2012

इस बार भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली. इस बार CSK का फाइनल में सामना था कोलकाता नाइट राइडर्स से जिसकी कमान संभाल रहे थे गौतम गंभीर.

CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा, मगर यह स्कोर CSK की जीत के लिए काफी नहीं था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल करके पहली बार चैंपियन बन गई.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qदिल्ली कैपिटल्स1611500.61722
Qकोलकाता नाइट राइडर्स1610510.56121
Qमुंबई इंडियंस1610600.120
Qचेन्नई सुपर किंग्स168710.117
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर16871-0.02217
6किंग्स इलेवन पंजाब16880-0.21616
7राजस्थान रॉयल्स167900.20114
8डेक्कन चार्जर्स164111-0.5099
9पुणे वॉरियर्स इंडिया164120-0.5518

2013 IPL Points Table

चेन्नई का फाइनल में जाने का सिलसिला जारी रहा और लगातार चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह पक्की की. एक बार फिर चेन्नई आईपीएल 2010 का इतिहास दोहराना चाहती थी क्योंकि सामने थी एक बार फिर मुंबई इंडियन, मगर इस बार टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथ में थी.

खेल शुरू हुआ और मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए. जबाब में चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 125 रन ही बनाए और मुंबई के हाथों 23 रनों से हार का मुहं देखना पड़ा. इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही मुंबई इंडियन को पहली बार चैंपियन बना दिया.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qचेन्नई सुपर किंग्स1611500.5322
Qमुंबई इंडियंस1611500.44122
Qराजस्थान रॉयल्स1610600.32220
Qसनराइजर्स हैदराबाद1610600.00320
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर169700.45718
6किंग्स इलेवन पंजाब168800.22616
7कोलकाता नाइट राइडर्स166100-0.09512
8पुणे वॉरियर्स इंडिया164120-1.0068
9दिल्ली कैपिटल्स163130-0.8486

ये भी पढ़ें

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

IPL Points Table 2014

आईपीएल 2014 में Kings XI Punjab ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई और सामने थी Kolkata Knight Riders. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर जरुर रखा, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया और 19.3 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया. 2012 के बाद 2014 में दूसरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनते देखा गया.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qकिंग्स इलेवन पंजाब1411300.96822
Qकोलकाता नाइट राइडर्स149500.41818
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.38518
Qमुंबई इंडियंस147700.09514
5राजस्थान रॉयल्स147700.0614
6सनराइजर्स हैदराबाद14680-0.39912
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14590-0.42810
8दिल्ली कैपिटल्स142120-1.1824

Points Table IPL 2015

टी20 प्रीमियर लीग 2015 के Final में तीसरी चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के पास 2010 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने का इससे अच्छा अवसर नही मिल सकता था.

इसी के साथ Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. जबाब में Chennai Super Kings 20 ओवर में केवल 161 रन ही बना पाई और इस प्रकार मुंबई ने दूसरी बार चैंपियन बनकर ट्रॉफी उठाई.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.70918
Qमुंबई इंडियंस14860-0.04316
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर147521.03716
Qराजस्थान रॉयल्स147520.06216
5कोलकाता नाइट राइडर्स147610.25315
6सनराइजर्स हैदराबाद14770-0.23914
7दिल्ली कैपिटल्स14581-0.04911
8किंग्स इलेवन पंजाब143110-1.4366

अंक तालिका आईपीएल 2016

आईपीएल 2016 में एक बार फिर Royal Challengers Bangalore फाइनल में पहुंची. इस बार RCB का Sunrisers Hyderabad से सामना हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन ठोक डाले और बैंगलोर के सामने 209 का विशाल लक्ष्य रखा. बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करनी उतरी 20 ओवर में जैसे तैसे करके 200 रन तक ही पहुँच पाई. 200 रन बनाने के बाद भी RCB की टीम चैंपियन बनने से 8 रन दूर रह गई.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qगुजरात लॉयन्स14950-0.37418
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर148600.93216
Qसनराइजर्स हैदराबाद148600.24516
Qकोलकाता नाइट राइडर्स148600.10616
5मुंबई इंडियंस14770-0.14614
6दिल्ली कैपिटल्स14770-0.15514
7राइजिंग पुणे सुपरजायंट145900.01510
8किंग्स इलेवन पंजाब144100-0.6468

आईपीएल 2017 अंक तालिका

राइजिंग पुणे सुपरजायंट 2016 में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन 2017 में Final तक का रास्ता तय किया. Rising Pune Supergiant की भिड़त होनी थी 2013 और 2015 की विजेता टीम Mumbai Indians से.

मुंबई इंडियन टीम ने 20 ओवर में 129/8 रन बनाने के बाद एक बार जरुर सोचा होगा की यह मुकाबला RPS सायद आसानी से जीत जाएगी मगर ऐसा हो ना सका. जबाब में 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Rising Pune Supergiant 128 रन तक ही पहुँच पाई.

मात्र 1 रन से Final जीतने के बाद मुंबई टीम की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मुंबई ने तीसरी बार चैंपियन बनकर सबको दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qमुंबई इंडियंस1410400.78420
Qराइजिंग पुणे सुपरजायंट149500.17618
Qसनराइजर्स हैदराबाद148510.59917
Qकोलकाता नाइट राइडर्स148600.64116
5किंग्स इलेवन पंजाब14770-0.00914
6दिल्ली कैपिटल्स14680-0.51212
7गुजरात लॉयन्स144100-0.4128
8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर143101-1.2997

ये भी पढ़ें

Highest Grossing Players in IPL-आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2018 पॉइंट टेबल

आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए करते हुए 178 रन स्कोरबोर्ड में लगा दिए. चेन्नई ने यह मुकाबला 18.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

Shane Watson द्वारा 117* रनों की नाबाद पारी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया. चेन्नई ने 2 साल के बाद वापसी करते ही ख़िताब जीत कर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qसनराइजर्स हैदराबाद149500.28418
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.25318
Qकोलकाता नाइट राइडर्स14860-0.0716
Qराजस्थान रॉयल्स14770-0.2514
5मुंबई इंडियंस146800.31712
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर146800.12912
7किंग्स इलेवन पंजाब14680-0.50212
8दिल्ली कैपिटल्स14590-0.22210

पॉइंट टेबल आईपीएल 2019

Indian Premier League 2019 के Final (Mumbai vs Chennai) ने सभी फैन्स के दिलों की धड़कने रोक दी थी. Mumbai Indians ने Chennai के सामने 150 रनों का ठीक-ठाक लक्ष्य रखा था.

जबाब में CSK की टीम 148 रन ही बना पाई और चेन्नई को 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने चौथी बार Indian Premier League का खिताब (चैंपियन) अपने नाम किया.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qमुंबई इंडियंस149500.42118
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.13118
Qदिल्ली कैपिटल्स149500.04418
Qसनराइजर्स हैदराबाद146800.57712
5कोलकाता नाइट राइडर्स146800.02812
6किंग्स इलेवन पंजाब14680-0.25112
7राजस्थान रॉयल्स14581-0.44911
8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14581-0.60711

IPL 2020 Points Table

Indian Premier League 2020 के Final में Mumbai और Delhi के बीच आईपीएल 2020 का मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा.

जिसको मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट से आसानी से फाइनल मुकाबला जीत लिया, और दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने पाँचवी बार Indian Premier League का खिताब (चैंपियन) अपने नाम किया.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qमुंबई इंडियंस145501.10718
Qदिल्ली कैपिटल्स14650-0.10916
Qसनराइजर्स हैदराबाद147500.60814
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14780-0.17214
5कोलकाता नाइट राइडर्स14780-0.21414
6किंग्स इलेवन पंजाब14880-0.16212
7चेन्नई सुपर किंग्स14880-0.45512
8राजस्थान रॉयल्स14880-0.56912

आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल

स्थानटीममैचजीतेहारेनेट रन रेटअंक
1Delhi141040.48120
2Chennai14950.45518
3Bangalore1495-0.14018
4Kolkata14770.58714
5Mumbai14770.11614
6Punjab1468-0.00112
7Rajasthan1459-0.99310
8Hyderabad14311-0.5456

मुंबई इंडियंस ही आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार यानी की 5 बार “IPL Final” खिताब जीता है. उम्मीद करते है ipl 2008 to 2021 points table की जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर जरुर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *