IPL Champion Captain List 2008 से 2021 तक

advertisement
ipl-winning-champion-captains-list-2008-to-2019
IPL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की सूची

IPL Champion Captain List 2008 to 2019 – Indian Premier League के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके है. सभी आईपीएल टी20 क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक ही सवाल बार-बार आता है की किस टीम ने कितनी बार आईपीएल का खिताब जीता है और टीम को Champions बनाने के पीछे किस कप्तान का हाथ है. आज हम इस टॉपिक पर चर्चा करेगें और जानेंगे “टीम को विजेता बनाने सभी कप्तानो की सूची 2008 से अब तक (IPL Champions Captain List 2008 to till now)”.

IPL Trophy Winning Captain List – 2008 से 2020 तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की सूची

अगर बात की जाए आईपीएल चैंपियन टीम के बारे में तो अब तक 6 टीम ही विजेता बनने में कामयाब हो पाई है, तो चलिए जानते है इनके बारे में बिस्तार से.

1. Mumbai Indians 5 बार चैंपियन

टीममुंबई इंडियन
चैंपियन5 बार
विजेता कप्तानरोहित शर्मा
चैंपियन सीजन2013, 2015, 2017, 2019, 2020

IPL T-20 League में Mumbai Indians टीम को सबसे मजबूत टीम में गिना जाता है. मुंबई इंडियन टीम आईपीएल में 2008 से लेकर 2020 तक 5 बार Champions रह चुकी है और Most successful टीम भी है. मुंबई इंडियन टीम को रोहित शर्मा ने 5 बार विजेता बनाने का काम किया है हिटमैन रोहित शर्मा ने, “IPL Champion Captain” रोहित की कप्तानी में इस टीम ने साल 2013 में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था.

आपको बता दें 2013 के फाइनल में मुंबई और चेन्नई आमने सामने थी. MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के सामने 20 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 125 रन ही बना पाई और मुंबई ने इस मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया था.

हिटमैन का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद भी इन्होने अपनी कप्तानी के तेवर दिखाए जिसकी बदौलत 2015, 2017, 2019 और 2020 में 5 आईपीएल टाइटल Mumbai Indians की झोली में डाल दिए. यह बहुत ही आश्चर्य की बात है की चारों टाइटल रोहित शर्मा की कप्तानी में MI टीम ने जीते है.

2. Chennai Super Kings 4 बार चैंपियन

टीमचेन्नई सुपर किंग्स
चैंपियन4 बार
विजेता कप्तानमहेन्द्र सिंह धोनी
चैंपियन सीजन2010, 2011, 2018, 2021

मुंबई के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा बार Champions रहने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है. चेन्नई ने अब तक 3 आईपीएल टाइटल जीते है और तीनों बार Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में यह करिश्मा हुआ है.

CSK ने साल 2010 के फाइनल में मुंबई को 22 रन से हराकर पहला ख़िताब अपने नाम किया था. उसके बाद लगातार दूसरी बार 2011 में भी विजेता बनी और 2018 में एक बार फिर धोनी ने अपनी कप्तानी के बल पर चेन्नई को विजेता बनाया था. 2008 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल Champions रह चुकी है.

3. Kolkata Knight Riders 2 बार चैंपियन

टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
चैंपियन2 बार
विजेता कप्तानगौतम गंभीर
चैंपियन सीजन2012, 2014

आईपीएल की खूंखार टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स ने Gautam Gambhir की कप्तानी में 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है. कोलकाता ने साल 2012 में चेन्नई को हराकर अपने पहले टाइटल पर हक जमा लिया था.

उसके बाद दूसरी बार कोलकाता ने आईपीएल 2014 में Bangalore के मैदान में Kings XI Punjab को फाइनल में को सिक्शत देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. KKR आईपीएल की तीसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. कोलकाता 2008 से 2019 तक 2 बार IPL Champion बनी है.

4. Deccan Chargers 1 बार चैंपियन

टीमडेक्कन चार्जर्स
चैंपियन1 बार
विजेता कप्तानएडम गिलक्रिस्ट
चैंपियन सीजन2009

Deccan Chargers की टीम का अस्तित्व अब भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सच तो यही है की आईपीएल के दूसरे सीजन पर कब्ज़ा डेक्कन चार्जर्स का था. Adam Gilchrist की कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स टीम आईपीएल 2009 में Champion बनी थी. Deccan Chargers ने Royal Challengers Bangalore को रौंदकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

5. Rajasthan Royals 1 बार चैंपियन

टीमराजस्थान रॉयल्स
चैंपियन1 बार
विजेता कप्तानशेन वार्न
चैंपियन सीजन2008

Rajasthan Royals की टीम में 2008 से लेकर 2019 तक एक से बढ़कर एक दमदार खिलाड़ी रहे है लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम 1 से ज्यादा बार Champions बनने में कामयाब नही हो पाई. आपको बता दें की Shane Warne की कप्तानी में आईपीएल सीजन की पहली ट्रॉफी राजस्थान ने 2008 में उठाई थी. आईपीएल का पहला ही सीजन जीतने के बाद आज तक दूसरा टाइटल जीतने में कामयाम नहीं हुई.

6. Sunrisers Hyderabad 1 बार चैंपियन

टीमसनराइजर्स हैदराबाद
चैंपियन1 बार
विजेता कप्तानडेविड वार्नर
चैंपियन सीजन2016

Sunrisers Hyderabad का भी आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीमों में नाम शुमार है. सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में Royal Challengers Bangalore को फाइनल हराकर अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा किया था. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL Champion Captain David Warner की कप्तानी में यह कीर्तिमान किया था.

इस लेख के माध्यम से आपने “IPL Champion Captain List” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *