Top Money Spending IPL Franchise की सूची

advertisement
top-money-spending-ipl-franchise-list-ipl-me-sabse-jayada-paisa-kharch-krne-vaali-franchise

सभी IPL Franchise अपने खिलाड़ियों के उपर दिल खोल कर खर्चा करती है और अपने टीम में एक से बहेतर एक खिलाड़ी लेना चाहती है. हर IPL Franchise चाहती है की उसने जो खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल कियें है वह अच्छा प्रदर्शन करे. ताकि आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी का नाम टॉप में आये. ऐसें में सभी जानना चाहते है की सबसे ज्यादा खर्च करने वाली IPL Franchise कौन-सी है, और किस फ्रेंचाइजी ने लुटाए है आईपीएल 2008 से लेकर 2020 तक सबसे ज्यादा पैसे. तो चलिए जानते है Top Money Spending IPL Franchise के बारे में विस्तार से.

Top Money Spending IPL Franchise – आईपीएल में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी

Royal Challengers Bangalore Franchises Total IPL Spending

आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे लुटाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की फ्रेंचाइजी का नाम पहले नंबर पर आता है. आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक इस फ्रेंचाइजी ने 7 अरब 34 करोड़ 75 हजार 5 सौ रुपयें खर्च कियें है. जिसने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नही जीता है.

टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्थान ( Rank )1
कुल राशी ( Gross Salary )7,340,075,500
संस्थापक ( Founder )United Spirits
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
आईपीएल जीताकोई भी नही

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी कुल आईपीएल खर्च

आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने के मामले में मुंबई इंडियंस का नाम दूसरें नंबर पर आता है जिसने 7 अरब 11 करोड़ 64 लाख 38 हजार 1 सौ 50 रूपयें खर्च कियें है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने इतने रूपयें खर्चा के साथ साथ 4 बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है.

टीममुंबई इंडियंस
स्थान ( Rank )2
कुल राशी ( Gross Salary )7,116,438,150
संस्थापक ( Founder )मुकेश अंबानी, नीता अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )वानखेड़े स्टेडियम
आईपीएल जीता2013, 2015, 2017,2019

Kolkata Knight Riders IPL Franchise Money Spending

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की फ्रेंचाइजी के संस्थापक शाहरुख खान है. जिन्होंने IPL 2008 से लेकर 2019 तक कुल मिलाकर 6 अरब 86 करोड़ 99 लाख 73 हजार 6 सौ 50 रूपयें लुटाएं है. जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 2012 और 2014 का आईपीएल ख़िताब जीतनेमें कामयाब हुई है.

टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
स्थान ( Rank )3
कुल राशी ( Gross Salary )6,869,973,650
संस्थापक ( Founder )शाहरुख खान (रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट)
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )ईडन गार्डन, कोलकाता
आईपीएल जीता2012, 2014

दिल्ली की राजधानियाँ फ्रेंचाइजी कुल आईपीएल खर्च

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पैसे लुटाने के मामले में तो चौथे नंबर पर आती है लेकिन अभी तक आईपीएल का 1 बार भी खिताब जितने में कामयाब नही हो पाई है. दिल्ली कैपिटल्स टीम की फ्रेंचाइजी अभी तक 6 अरब 61 करोड़ 46 लाख 8 हजार 4 सौ 22 खर्च कर चुकी है.

टीमदिल्ली कैपिटल्स
स्थान ( Rank )4
कुल राशी ( Gross Salary )6,614,608,422
संस्थापक ( Founder )GMR Group, JSW Group
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )फ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली
आईपीएल जीताकोई भी नही

Kings XI Punjab Franchises Total IPL Spending

किंग्स इलेवन पंजाब के पास एक से बहेतर एक खिलाड़ी मौजूद है लेकिन अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नही जीत पाई है. KXIP की फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के उपर 6 अरब 27 करोड़ 56 लाख 17 हजार 5 सौ 43 रूपयें खर्च कर चुकी है.

टीमकिंग्स इलेवन पंजाब
स्थान ( Rank )5
कुल राशी ( Gross Salary )6,275,617,543
संस्थापक ( Founder )KPH Dream Cricket Private Limited
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
आईपीएल जीताकोई भी नही

Chennai Super Kings Franchises Total IPL Spending

मुंबई के बाद सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरें स्थान पर है. जिसने 2010, 2011 और 2018 का खिताब जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अब तक कुल 5,919,897,500 इतने रूपयें कियें है.

टीमचेन्नई सुपर किंग्स
स्थान ( Rank )6
कुल राशी ( Gross Salary )5,919,897,500
संस्थापक ( Founder )Chennai Super Kings Cricket Ltd
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम
आईपीएल जीता2010, 2011, 2018

Sunrisers Hyderabad Franchises Total IPL Expense

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल का पहला सीजन 2012 में खेला था, और 2016 में आईपीएल का पहला ख़िताब जीत भी लिया. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की फ्रेंचाइजी पैसे लुटाने के मामले में सातवें स्थान पर आती है जिसने अब तक 4 अरब 75 करोड़ 87 लाख 72 हजार 8 सौ रूपयें अपनी टीम पर लुटा चुकी है.

टीमसनराइजर्स हैदराबाद
स्थान ( Rank )7
कुल राशी ( Gross Salary )4,758,772,800
संस्थापक ( Founder )Kalanithi Maran, (Sun Group)
स्थापित ( Founded )2012
घरेलू मैदान ( Home Ground )राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
आईपीएल जीता2016

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स कुल पैसा खर्च

आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक अपनें खिलाड़ियों के उपर 4,529,429,950 इतनें रूपयें खर्च कियें हैं.

टीमराजस्थान रॉयल्स
स्थान ( Rank )8
कुल राशी ( Gross Salary )4,529,429,950
संस्थापक ( Founder )Manoj Badale, Lachlan Murdoch
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
आईपीएल जीता2008

IPL Franchise Deccan Chargers Total Money Spending

आईपीएल के दूसरें सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. लेकिन आईपीएल 2012 के बाद यह टीम आईपीएल से बाहर हो गई थी. डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2009 से लेकर 2012 तक अपने खिलाड़ियों पर 1 अरब 46 करोड़ 39 लाख 82 हजार 100 रूपयें खर्च कियें थे.

टीमडेक्कन चार्जर्स
स्थान ( Rank )9
कुल राशी ( Gross Salary )1,463,982,100
संस्थापक ( Founder )Gayatri Reddy, Deccan Chronicle
स्थापित ( Founded )2008
घरेलू मैदान ( Home Ground )राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
आईपीएल जीता2009

IPL Franchise Pune Warriors India Total Money Spending

टीमपुणे वारियर्स इंडिया
स्थान ( Rank )10
कुल राशी ( Gross Salary )1,443,445,428
संस्थापक ( Founder )Sahara India Pariwar
स्थापित ( Founded )2010
घरेलू मैदान ( Home Ground )डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम
आईपीएल जीताकोई भी नही

राइजिंग पुणे सुपरजायंट कुल आईपीएल खर्च

टीमराइजिंग पुणे सुपरजायंट
स्थान ( Rank )11
कुल राशी ( Gross Salary )1,275,500,000
संस्थापक ( Founder )RP-Sanjiv Goenka Group
स्थापित ( Founded )2015
घरेलू मैदान ( Home Ground )महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
आईपीएल जीताकोई भी नही

Gujarat Lions Franchises Total IPL Spending

गुजरात लायंस ने आईपीएल 2016 में अपनी टीम का आगाज किया था. लेकिन आईपीएल के दो सीजन खेलने के बाद गुजरात लायंस भी आईपीएल से बाहर हो गई. गुजरात लायंस ने अपने खिलाड़ियों के उपर 1अरब 10 लाख रूपयें लुटाएं थे.

टीमगुजरात लायंस
स्थान ( Rank )12
कुल राशी ( Gross Salary )1,001,000,000
संस्थापक ( Founder )Keshav Bansal (Intex Technologies)
स्थापित ( Founded )2015
घरेलू मैदान ( Home Ground )सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
आईपीएल जीताकोई भी नही

कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइजी कुल आईपीएल खर्च

कोच्चि टस्कर्स केरल टीम आईपीएल में कब आई और कब चली गई किसी को पता भी नही चला. कोच्चि टस्कर्स केरल ने आईपीएल में अपने खिलाड़ियों के उपर कुल 385,340,000 इतने रूपयें खर्च कियें थे.

टीमकोच्चि टस्कर्स केरल
स्थान ( Rank )13
कुल राशी ( Gross Salary )385,340,000
संस्थापक ( Founder )Rendezvous Sports World
स्थापित ( Founded )2010
घरेलू मैदान ( Home Ground )जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
आईपीएल जीताकोई भी नही

इस लेख के माध्यम से आपने “Top Money Spending IPL Franchise” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *