Purple Cap Holder in IPL – पर्पल कैप विजेताओं की सूची 2008 से 2022 तक

advertisement
ipl-purple-cap-winners-list-from-2008-to-2019-ipl-purple-cap-holder-in-ipl-since-2008-to-till-now

Purple Cap Holder in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर गेंदबाज का सपना होता है की वह अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी गेंदबाजी की बदौलत कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करे. मगर हर कोई गेंदबाज ऐसा करने में सफल नही हो पाते क्योंकि टी20 फॉर्मेट है ही ऐसा. आज हम आपको Purple Cap Holder (बैंगनी टोपी धारक) रिकॉर्ड के बारे बताने वाले है जो हर साल केवल एक ही खिलाड़ी के नाम होती है.

आपको नहीं पता तो बता दूँ: आईपीएल में पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है. IPL 2020 Purple Cap चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर के हिस्से में आई थी, उन्होंने 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया था.

आज हम आपको बताने वाले हैं IPL Purple Cap winners list from 2008 to 2021 तक आखिर किस गेंदबाज ने किस साल में Purple Cap पर कब्जा किया और यह भी बताएंगे कि (First Indian bowler to win Purple Cap in IPL) किस भारतीय गेंदबाज ने सबसे पहले पर्पल कैप पर कब्जा किया था. तो आईए जानते है IPL 2008 to 2021 Purple Cap Holder List के बारे में.

Purple Cap Holder in IPL From 2008 to 2021- आईपीएल में बैंगनी टोपी धारकों की सूची

सालखिलाड़ी नामटीममैचविकेटऔसतस्ट्राइक रेट
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स112212.0911.22
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर्स162318.1315.5
2010प्रज्ञान ओझाडेक्कन चार्जर्स162120.4216.8
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस162813.3913.5
2012मोर्ने मोर्कलदिल्ली डेयरडेविल्स162518.1215.1
2013ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स183215.5311.7
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स162319.6514
2015ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स172616.3812
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद172321.317.2
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद142614.1912
2018एंड्रयू टाईकिंग्स इलेवन पंजाब142418.6614
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स172616.5714.84
2020कगिसो रबाडादिल्ली कैपिटल्स173018.2613.13
2021हर्षल पटेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु153214.3410.56

आईपीएल 2008 से 2021 तक पर्पल कैप विजेताओं की सूची

Sohail Tanvir (2008)

आईपीएल के पहले सीजन (आईपीएल 2008) में सोहेल तनवीर ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था. तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खलेते हुए 11 मैचों 22 विकेट अपने नाम किए थे.

RP Singh (2009)

आरपी सिंह पहले भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल 2009 में Hyderabad Deccan Chargers की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप जीती. RP Singh ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर Purple Cap हासिल की थी.

Pragyan Ojha (2010)

प्रज्ञान ओझा ने भी डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था. आरपी सिंह के बाद प्रज्ञान ओझा दूसरें भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने पर्पल कैप का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Lasith Malinga (2011)

लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2011 में 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप के दावेदार बने.

Morne Morkel (2012)

दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने ipl 2012 में 25 विकेट लेकर बैंगनी टोपी धारक गेंदबाज़ बने थे.

Dwayne Bravo (2013)

IPL 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने अपनी धार-धार गेंदबाजी की बदौलत 18 मैचों में 32 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे. उसके लिए ड्वेन ब्रावो को आईपीएल 2013 में पर्पल कैप से नवाजा गया था.

Mohit Sharma ( 2014)

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेलते हुए 16 मैचों में कुल 23 विकेट लिए, और ipl 2014 में मोहित ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे. उसके लिए मोहित शर्मा को Purple Cap का ख़िताब दिया गया.

Dwayne Bravo (2015)

एक बार फिर ड्वेन ब्रावो ने ipl 2015 में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 17 मैचों में 26 विकेट चटकाकर दूसरी बार बैंगनी टोपी की दावेदारी पेश की.

Bhuvneshwar Kumar (2016)

टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2016 में सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया था. 2016 में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर Purple Cap जीती.

Bhuvneshwar Kumar (2017)

आईपीएल 2017 में एक बार फिर से अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार Purple Cap अपनी झोली में डाल ली.

Andrew Tye (2018)

ऑस्ट्रेलिया टीम के मध्यम-तेज़ गति के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने ipl 2018 में Kings XI Punjab टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, और उस सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट भी इन्ही के नाम थी.

Imran Tahir ( 2019)

चेन्नई सुपर किंग्स के फिर्की गेंदबाज इमरान ताहिर की फिरकी के आगे लगभग बल्लेबाज निराश दिखाई दिए. चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ताहिर ने 26 विकेट लेकर आईपीएल 2019 की पर्पल कैप पर कब्जा किया था.

Kagiso Rabada (2020)

साउथ अफ्रीका टीम के तेज गति के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ipl 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, IPL 2020 के 13वे सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम की थी.

Harshal Patel (2021)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. हर्षल पटेल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 32 विकेट लेना का कारनामा हासिल किया था.

Conclusion

इस लेख के माध्यम से आपने IPL Purple Cap Winners List From 2008 to 2020 तक के सभी खिलाड़ी के बारे में जान लिया होगा. IPL 2020 में आपके हिसाब से किस खिलाड़ी के सिर पर सजेगी पर्पल कैप? आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Mohd Faizan
Mohd Faizan

I am working in news field since 2015. I done Masters in Journalism (MJMC) from Uttar Pradesh Rajarshi tandon open University, I am on the True Guess team as a Sub-Editor/Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *