IPL 2008 से 2021 तक Final में पहुंचने और फाइनल जीतने वाली Teams

advertisement
ipl-ke-final-me-jaane-wali-sabhi-teams-ki-list-ipl-khelne-wali-all-teams-ki-full-list

हर टीम चाहती है की वो चैंपियन बने मगर फाइनल जीतने की तक़दीर किसी एक टीम का साथ देती है. आज हम इस पोस्ट में उन सभी टीमों के बारे में जानने वाले है जिन्होंने 2008 से 2020 के बीच आईपीएल के Final में जगह बनाई और फाइनल में जीत दर्ज की.

आखिर कौन-कौन-सी टीमों ने अब तक आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई और खिताब अपने नाम किया. आइए जानते है आईपीएल के फाइनल (Final) में पहुँचने वाली सभी टीमों की सूची

IPL 2008 से लेकर 2020 के बीच Final में पहुंचने और Final जीतने वाली टीमें

आईपीएल का फाइनल मुकाबले खेलने और विजेता बनने वाली टीमों के आंकड़े नीचे टेबल डाटा में दिखाए गए है.

सीजनटीमविजेता
2008CSK vs RRराजस्थान
2009RCB vs DCडेक्कन चार्जर्स
2010CSK vs MI चेन्नई
2011CSK vs RCBचेन्नई
2012KKR vs CSKकोलकाता
2013CSK vs MIमुंबई
2014KXIP vs KKRकोलकाता
2015MI vs CSKमुंबई
2016RCB vs SRHहैदराबाद
2017RPS vs MIमुंबई
2018CSK vs SRHचेन्नई
2019MI vs CSKमुंबई
2020MI vs DCमुंबई
2021CSK vs KKRचेन्नई

IPL 2008 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम

Indian Premier League के पहले सीजन 2008 के Final में Chennai Super Kings और Rajasthan Royals ने बाजी मारी थी. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा.

सीजन2008
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2राजस्थान रॉयल्स
विजेताराजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2009 के Final में पहुंचने वाली टीम

लीग के दूसरे सीजन आईपीएल 2009 में Deccan Chargers ने दिल्ली को और Royal Challengers Bangalore ने चेन्नई को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2009 के फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया.

सीजन2009
टीम 1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
टीम 2डेक्कन चार्जर्स
विजेताडेक्कन चार्जर्स

Indian Premier League 2010 के Finalist

सीजन 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने एक बार फिर फाइनल में प्रवेश किया. इस बार चेन्नई का सामना Mumbai Indians से था, फिर क्या CSK ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से रौंदकर धोनी की कप्तानी में Indian Premier League 2010 की ट्रॉफी उठाई थी.

सीजन2010
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2मुंबई इंडियंस
विजेताचेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2011 के फाइनलिस्ट

टी20 लीग 2011 में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार Final में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए बैंगलोर के सामने 206 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम 58 रनों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

सीजन2011
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विजेताचेन्नई सुपर किंग्स

सीजन 2012 के फाइनल में जाने वाली टीम

इस बार भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली. इस बार CSK का फाइनल में सामना था कोलकाता नाइट राइडर्स से जिसकी कमान संभाल रहे थे गौतम गंभीर.

CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा, मगर यह स्कोर CSK की जीत के लिए काफी नहीं था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल करके पहली बार चैंपियन बन गई.

सीजन2012
टीम 1कोलकाता नाइट राइडर्स
टीम 2चेन्नई सुपर किंग्स
विजेताकोलकाता नाइट राइडर्स

2013 आईपीएल की फाइनल टीम

चेन्नई का फाइनल में जाने का सिलसिला जारी रहा और लगातार चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह पक्की की. एक बार फिर चेन्नई आईपीएल 2010 का इतिहास दोहराना चाहती थी क्योंकि सामने थी एक बार फिर मुंबई इंडियन, मगर इस बार टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथ में थी.

खेल शुरू हुआ और मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए. जबाब में चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 125 रन ही बनाए और मुंबई के हाथों 23 रनों से हार का मुहं देखना पड़ा. इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही मुंबई इंडियन को पहली बार चैंपियन बना दिया.

सीजन2013
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2मुंबई इंडियंस
विजेतामुंबई इंडियंस

आईपीएल 2014 के Finalist

आईपीएल 2014 में Kings XI Punjab ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई और सामने थी Kolkata Knight Riders. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर जरुर रखा, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया और 19.3 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया. 2012 के बाद 2014 में दूसरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनते देखा गया.

सीजन2014
टीम 1किंग्स इलेवन पंजाब
टीम 2कोलकाता नाइट राइडर्स
विजेताकोलकाता नाइट राइडर्स

Premier League 2015 की Final Teams

टी20 प्रीमियर लीग 2015 के Final में तीसरी चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के पास 2010 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने का इससे अच्छा अवसर नही मिल सकता था.

इसी के साथ Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. जबाब में Chennai Super Kings 20 ओवर में केवल 161 रन ही बना पाई और इस प्रकार मुंबई ने दूसरी बार चैंपियन बनकर ट्रॉफी उठाई.

सीजन2015
टीम 1मुंबई इंडियंस
टीम 2चेन्नई सुपर किंग्स
विजेतामुंबई इंडियंस

इंडियन टी20 लीग 2016 की Finalist टीम

आईपीएल 2016 में एक बार फिर Royal Challengers Bangalore फाइनल में पहुंची. इस बार RCB का Sunrisers Hyderabad से सामना हुआ.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन ठोक डाले और बैंगलोर के सामने 209 का विशाल लक्ष्य रखा. बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करनी उतरी 20 ओवर में जैसे तैसे करके 200 रन तक ही पहुँच पाई. 200 रन बनाने के बाद भी RCB की टीम चैंपियन बनने से 8 रन दूर रह गई.

सीजन2016
टीम 1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
टीम 2सनराइजर्स हैदराबाद
विजेतासनराइजर्स हैदराबाद

भारतीय टी20 लीग 2017 की Finalist टीम

राइजिंग पुणे सुपरजायंट 2016 में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन 2017 में Final तक का रास्ता तय किया. Rising Pune Supergiant की भिड़त होनी थी 2013 और 2015 की विजेता टीम Mumbai Indians से.

मुंबई इंडियन टीम ने 20 ओवर में 129/8 रन बनाने के बाद एक बार जरुर सोचा होगा की यह मुकाबला RPS सायद आसानी से जीत जाएगी मगर ऐसा हो ना सका. जबाब में 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Rising Pune Supergiant 128 रन तक ही पहुँच पाई.

मात्र 1 रन से Final जीतने के बाद मुंबई टीम की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मुंबई ने तीसरी बार चैंपियन बनकर सबको दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं.

सीजन2017
टीम 1राइजिंग पुणे सुपरजायंट
टीम 2मुंबई इंडियंस
विजेतामुंबई इंडियंस

IPL 2018 के Final में भिड़ने वाली टीमें

आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए करते हुए 178 रन स्कोरबोर्ड में लगा दिए. चेन्नई ने यह मुकाबला 18.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.

Shane Watson द्वारा 117* रनों की नाबाद पारी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया. चेन्नई ने 2 साल के बाद वापसी करते ही ख़िताब जीत कर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.

सीजन2018
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2सनराइजर्स हैदराबाद
विजेताचेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2019 के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम

Indian Premier League 2019 के Final (Mumbai vs Chennai) ने सभी फैन्स के दिलों की धड़कने रोक दी थी. Mumbai Indians ने Chennai के सामने 150 रनों का ठीक-ठाक लक्ष्य रखा था.

जबाब में CSK की टीम 148 रन ही बना पाई और चेन्नई को 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने चौथी बार Indian Premier League का खिताब (चैंपियन) अपने नाम किया.

सीजन2019
टीम 1मुंबई इंडियंस
टीम 2चेन्नई सुपर किंग्स
विजेतामुंबई इंडियंस

Premier League 2020 की Final Teams

Indian Premier League 2020 के Final में Mumbai और Delhi के बीच आईपीएल 2020 का मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा.

जिसको मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट से आसानी से फाइनल मुकाबला जीत लिया, और दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने पाँचवी बार Indian Premier League का खिताब (चैंपियन) अपने नाम किया.

सीजन2020
टीम 1मुंबई इंडियंस
टीम 2दिल्ली कैपिटल्स
विजेतामुंबई इंडियंस

IPL 2021 Final जीतने वाली टीम

IPL 2021 का Final मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करतें हुए 20 ओवर में 192/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई और IPL 2021 Final Match को Chennai Super Kings ने कोलकाता को 27 रन से हराकर चौथी बार चेन्नई की टीम ने खिताब अपने नाम किया है.

सीजन2021
टीम 1चेन्नई सुपर किंग्स
टीम 2कोलकाता नाइट राइडर्स
विजेताचेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 9 बार “IPL Final” में जगह बनाई है. उम्मीद करते है आईपीएल 2008 से अब तक फाइनल में पहुंचने और Final जीतने वाली सभी टीमों की जानकारी मिल गई होगी. यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *