आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

advertisement
ipl-ka-pahla-match-over-viket-shatak-maiden-over-hat-trick

BCCI ने जब आईपीएल की शुरुआत की थी तो लोगों के बीचएक अलग ही जोश देखने को मिला था. सभी क्रिकेट दर्शकों ने इंडियन प्रीमियर लीग को बहुत सारा प्यार दिया. लेकिन इसी बीच कुछ सवाल ऐसे भी है जो हर किसी को नही पता है. जैसे की आईपीएल का पहला मैच कब या किस दिन खेला गया था, आईपीएल इतिहास में पहली विकेट किसने ली थी, इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ओवर किसने किया था.

इसी के साथ-साथ के सभी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा IPL को लेकर बहुत से सवाल पूछें जाते है जो इस प्रकार से है. पहला IPL मैच किस मैदान में खेला गया था, आईपीएल सबसे पहले किस देश में खेला गया था, Who was first golden duck in IPL 2008, इसी के साथ ही आईपीएल की पहली हैट्रिक किसने ली थी, इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक किसने लगाया, आईपीएल में पहला Maiden Over किसने फैका इन सभी सवालों के जबाव आज हम इस लेख में देने वाले है. तो बने रहे दोस्तों हमारे साथ और हम देगे आपको इन सभी सवालों के जबाव विस्तारपूर्वक.

ये भी पढ़ेंMost Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल से जुड़ी कुछ खाश जानकारी

आईपीएल की घोषणा13 सितंबर, 2007
आईपीएल की फुल फॉर्मIndian Premier League – इंडियन प्रीमियर लीग
आईपीएल किसके की अधीन हुई शुरुआतBCCI – बीसीसीआई
आईपीएल का पहला सीजन2008
अब तक खेले गए सीजन14
किस महीने है इस लीग की शुरुआतअप्रैल से मई तक
आईपीएल में हिस्सा लेने वाली कुल टीमेंआठ या दस
एक टीम में कितने खिलाड़ी होते है22 से 25
मिलने वाली इनाम राशि10 करोड़ रुपए (पहले 20 करोड़ मिला करते थे)

ये भी पढ़ें

IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

KXIP Team 2021 Players List – पंजाब टीम के खिलाड़ी की सूची

DC team 2021 players list – IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स टीम

आईपीएल का पहला मैच कब या किस दिन खेला गया था?

आपको बता दूँ की 2008 में आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला खेला गया था. 18 अप्रैल 2008 को M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से आईपीएल की शुरुआत हुई थी.

आईपीएल इतिहास में पहली विकेट किसने ली थी?

सभी के मन में यह सवाल जरुर चल रहा होगा की आईपीएल इतिहास में पहली विकेट किसने ली थी तो आपको बता दूँ की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में आईपीएल की पहली विकेट ज़हीर खान ने अपने नाम की थी. IPL 2008 में जहीर खान ने अपना विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली के रूप में लिया था.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Released and Retained Players List All Team

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला ओवर किसने किया था?

अगर बात करे इंडियन प्रीमियर लीग के पहला ओवर की तो आईपीएल 2008 में प्रवीन कुमार ने आईपीएल इतिहास का पहला ओवर डाला था. जिसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने किया था. लेकिन इस ओवर की सबसे खाश बात यह भी थी इस ओवर में बल्ले से एक भी रन नही बना था.

पहला आईपीएल मैच किस मैदान में खेला गया था?

सभी को एक सवाल जरुर परेशान करता है की आईपीएल का पहला मैच किस मैदान में खेला गया था. तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया था.

ये भी पढ़ेंIPL Cricket Stadium List – आईपीएल क्रिकेट स्टेडियम सूची

आईपीएल सबसे पहले किस देश में खेला गया था?

वैसे तो आप सभी जानते है की IPL का निर्माता BCCI है. तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह तो नही चाहेगा की आईपीएल की शुरुआत भारत की बजाय किसी अन्य देशों में की जाए. ऐसे में आईपीएल सबसे पहले भारत में खेला गया था. जिसमे कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमे पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था.

Who was first golden duck in IPL 2008 – IPL में पहला गोल्डन डक कौन हुआ था?

बालाचंद्र अखिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो कर्नाटक के लिए खेलते हैं. जिनका आईपीएल Debut बहुत खराब रहा था. बालचंद्र अखिल एकमात्र ऐसे खिलाडी है जो IPL में पहले गोल्डन डक हुए थे. बालचंद्र ने अजीत अगरकर की गेंद पर रिकी पोंटिंग को स्लिप में कैच थमा बैठें. ऐसे में बालचंद्र अखिल आईपीएल के पहले मैच में डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी भी है.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

आईपीएल की पहली हैट्रिक किसने ली थी?

वैसे आईपीएल में हैट्रिक लेने का सपना हर किसी गेंदबाज का होता है. लेकिन यह कारनामा अगर कोई बल्लेबाज कर जाए तो विश्वाश करना मुश्किल हो जाता है. अगर बात करे आईपीएल की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की तो इसमें हिटमैन रोहित का नाम सबसे उपर की लिस्ट में आता है.

हिटमैन रोहित शर्मा ने IPL 2009 में अपनी फिरकी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाज को परेशान कर दिया. यह मैच 6 मई 2009 डेक्कन चार्जर्स और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा ने 17.5 ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक नायर को आउट किया. उसके बाद आखिरी गेंद पर हरभजन को बोल्ड करके दूसरा शिकार किया.

इसके बाद एक बार फिर से 18वें ओवर में रोहित ने गेंदबाजी की और ओवर की पहली ही गेंद पर डुमिनी को गिलक्रिस्ट के हाथों कैच आउट किया. डुमिनी को करने के साथ ही रोहित ने आईपीएल टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक अपने नाम की थी.

ये भी पढ़ें12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक किसने लगाया

टी-20 में शतक लगाना जितना मुश्किल है उतना आसान भी है. लेकिन जब बात आती है पहले शतक लगाने की तो इसमें बड़े से बड़े खिलाड़ी ऐसा करने में असफल हो जाते है. अब बात आती है की आखिर इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया था.

तो आपको बता दूँ की न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले मैच की पहली पारी में केकेआर की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

आईपीएल में पहला Maiden Over किसने फैका?

Glenn McGrath (ग्लेन मैकग्रा) एक ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने 14 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता है. इसी के साथ ही Glenn McGrath आईपीएल में पहला Maiden Over फैकने का कीर्तिमान स्थापित किया था. ग्लेन मैकग्रा ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान रॉयल टीम के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन के साथ 1 विकेट और 1 आईपीएल इतिहास पहला Maiden Over फैका था.

पहला आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम

उपर तो आपने जान ही लिया होगा की आईपीएल कब शुरू हुआ. लेकिन अब बात कर लेते है पहला आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम के बारे. आखिर वह कौन-सी टीम है जो आईपीएल इतिहास का पहला ख़िताब अपने नाम किया था.

IPL 2008 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम

Indian Premier League के पहले सीजन 2008 के Final में Chennai Super Kings और Rajasthan Royals ने जगह बनाई थी. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को Final में हार का मुंह देखना पड़ा. और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहला आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम बनी.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *