अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची

International-odi-cricket-me-hat-trick-lene-wale-gendbaaz

ODI HAT-TRICKS RECORDS: हर मैच में कुछ खाश रिकॉर्ड बनते भी है और कुछ रिकॉर्ड टूटते भी है. लेकिन जब बात गेंदबाजों के रिकॉर्ड की आती है तो कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो हर गेंदबाज अपने नाम करना चाहता है. जी हां आज हम बात करने वाले है वनडे क्रिकेट में Hat-trick लेने वाले गेंदबाज के बारे में. आखिर किस गेंदबाज ने वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम की है.

क्योकि किसी भी गेंदबाज के लिए Hat-trick लेना इतना आसान काम नही होता है. लेकिन ऐसा कुछ ही गेंदबाज होते है जो यह कारनाम कर पाते है. ऐसे आज हम यह भी जानेगे की वह पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था जिसने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली थी.

इसी के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में Hat-trick लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में विस्तार से बात करेगें. तो चलिए जानते है अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-trick लेने वाले गेंदबाजों के बारे में.

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची – List of ODI International Cricket Hat-Tricks

खिलाड़ी का नाममैचमैदानमैच दिनांक
जलालुद्दीनपाकिस्तान v ऑस्ट्रेलियाहैदराबाद (P)20/09/1982
ब्रूस रीडऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडसिडनी29/01/1986
चेतन शर्माभारत बनाम न्यूजीलैंडनागपुर31/10/1987
वसीम अकरमपाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीजशारजाह14/10/1989
वसीम अकरमपाकिस्तान v ऑस्ट्रेलियाशारजाह04/05/1990
कपिल देवभारत बनाम श्रीलंकाकलकत्ता04/01/1991
अकिब जावेदपाकिस्तान बनाम भारतशारजाह25/10/1991
डैनी मॉरिसनन्यूजीलैंड बनाम भारतनेपियर25/03/1994
वकार युनुसपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडपूर्वी लंदन19/12/1994
सक्लेन मुश्ताकपाकिस्तान v जिम्बाब्वेपेशावर03/11/1996
एड्डो ब्रांडज़िम्बाब्वे बनाम इंग्लैंडहरारे03/01/1997
एंथोनी स्टुअर्टऑस्ट्रेलिया v पाकिस्तानमेलबोर्न16/01/1997
सक्लेन मुश्ताकपाकिस्तान v जिम्बाब्वेओवल11/06/1999
चमिंडा वासश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेकोलंबो (एसएससी)08/12/2001
मोहम्मद सामीपाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीजशारजाह15/02/2002
चमिंडा वासश्रीलंका बनाम बांग्लादेशपीटरमैरिट्सबर्ग14/02/2003
ब्रेट लीऑस्ट्रेलिया v केन्याडरबन15/03/2003
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड बनाम पाकिस्तानओवल20/06/2003
स्टीव हार्मिसनइंग्लैंड बनाम भारतनॉटिंघम01/09/2004
चार्ल लैंगेवेल्टदक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीजबारबाडोस11/05/2005
शहादत हुसैनबांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वेहरारे02/08/2006
जेरोम टेलरवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलियामुंबई (BS)18/10/2006
शेन बॉन्डन्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाहोबार्ट14/01/2007
लसिथ मलिंगश्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकागुयाना28/03/2007
एंड्रयू फ्लिंटॉफइंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीजसेंट लूसिया03/04/2009
फरवेज़ महारोफ़श्रीलंका बनाम भारतदांबुला22/06/2010
अब्दुर रज्जाकबांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वेढाका03/12/2010
केमर रोचवेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंडदिल्ली28/02/2011
लसिथ मलिंगश्रीलंका बनाम केन्याकोलंबो (RPS)01/03/2011
लसिथ मलिंगश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलियाकोलंबो (RPS)22/08/2011
डैन क्रिश्चियनऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकामेलबोर्न02/03/2012
थिसारा परेराश्रीलंका बनाम पाकिस्तानकोलंबो (RPS)16/06/2012
क्लिंट मैकेऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडकार्डिफ14/09/2013
रुबेल हुसैनबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडढाका29/10/2013
प्रोस्पर उत्सेयाजिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीकाहरारे29/08/2014
तैजुल इस्लामबांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वेढाका01/12/2014
स्टीवन फिनइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न14/02/2015
जेपी डुमिनीदक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंकासिडनी18/03/2015
कगिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशमीरपुर10/07/2015
जेम्स फॉकनरऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाकोलंबो (RPS)24/08/2016
तस्कीन अहमदबांग्लादेश बनाम श्रीलंकादांबुला28/03/2017
डी सिल्वाश्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेगाले02/07/2017
कुलदीप यादवभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाकोलकाता21/09/2017
शेहान मदुशंकाश्रीलंका बनाम बांग्लादेशढाका27/01/2018
इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका v जिम्बाब्वेब्लूमफ़ोन्टीन03/10/2018
ट्रेंट बौल्टन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानअबु धाबी07/11/2018
मोहम्मद शमीभारत v अफगानिस्तानसाउथेम्प्टन22/06/2019
ट्रेंट बौल्टन्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियालॉर्ड्स के मैदान29/06/2019
कुलदीप यादवभारत बनाम वेस्ट इंडीजविशाखापत्तनम18/12/2019

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले Hat-Trick लेने वाला गेंदबाज की बात करे तो वनडे इतिहास की पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जलालुद्दीन ने किया था. जलालुद्दीन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने नाम की थी. उस मैच में जलालुद्दीन ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. उस मैच में जलालुद्दीन का ओसत 4.00 का रहा था. जिसमे एक मेडन ओवर भी शामिल है.

मैचपाकिस्तान v ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाज नामजलालुद्दीन
ओवर8
मेडन ओवर1
रन दिए32
विकेट4

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

Orange Cap Holder in IPL 2008 to 2020 – आईपीएल में नारंगी टोपी धारक सूची

पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था जिसने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ली

भारतीय टीम में अब तो ऐसें चेहरें बहुत मिल जाएगे. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कीर्तिमान स्थापित किया है. लेकिन सवाल यह आता है की पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था जिसने सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick अपने नाम की थी.

ऐसे में आपको बता दूँ की चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत और न्यूजीलैंड के उस मैच में चेतन शर्मा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 2 मेडन ओवर के साथ 51 रन देकर 3 विकेट झटके थे.

मैचभारत बनाम न्यूजीलैंड
गेंदबाज नाम चेतन शर्मा
ओवर10
मेडन ओवर2
रन दिए51
विकेट3

वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची

भारतीय टीम में अगर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो अब तक केवल 4 ही गेंदबाज ऐसे है जो अब तक वनडे में “Hat-Trick” लेने में कामयाब हो पाए. जो आपको अच्छे से टेबल के द्वारा नीचें दर्शाया गया है.

गेंदबाजहैट्रिक
चेतन शर्मा1 बार
कपिल देव1 बार
कुलदीप यादव2 बार
मोहम्मद शमी1 बार

क्रिकेट में गेंदबाजों का अहम रोल होता है. ऐसे में आपको “अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाज” के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा. किस गेंदबाज ने कब और किसके खिलाफ हैट्रिक ली उसके बारे में भी आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *