Most Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

advertisement
most-runs-in-ipl-2020-ipl-2020-me-sabse-jyada-run-kisne-banaya

आईपीएल 2020 सभी टीमों के लिए बहुत ही अच्छा गया. सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ खाश रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऐसे में आज हम आपको most runs in ipl 2020 के बारे में बताने वाले है. आखिर किस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने किया है. तो चलिए जानते है highest run in ipl 2020 के बारे में विस्तार से. आखिर किस खिलाड़ी ने आईपीएल 2020 में most runs बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है.

Most Runs in IPL 2020 – आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

POSPLAYERMatInnsRunsHSSR10050
1KLRahul1414670132*129.3415
2Shikhar Dhawan1717618106*144.7324
3David Warner161654885*134.6404
4Shreyas Iyer171751988*123.2703
5Ishan Kishan141351699145.7604
6Quinton de Kock161650378*140.504
7Suryakumar Yadav161548079*145.0104
8Devdutt Padikkal151547374124.805
9Virat Kohli151546690*121.3503
10AB de Villiers151445473*158.7405

लोकेश राहुल – 670

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के बल्ले ने आईपीएल 2020 में खूब आग उगली थी. आईपीएल 2020 में लोकेश राहुल के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ कुल 670 रन निकले थे. इसी के साथ ही रहुल ने IPL 2020 में सबसे ज्यादा (Most Runs) रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

शिखर धवन – 618

IPL 2020 में शिखर धवन कहा पीछें रहने वाले थे. धवन ने भी अपने बल्ले से खूब रन बर्षे. शिखर धवन ने आईपीएल 2020 में 2 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 618 रन बनाएं थे. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन दूसरें नंबर पर रहें.

डेविड वॉर्नर – 548

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से धूम मचाई थी. वॉर्नर ने 4 अर्द्धशतक के साथ 548 रन बनाएं थे. जिसमे डेविड वॉर्नर का उचतम स्कोर 85 रन नाबाद रहा था.

श्रेयस अय्यर – 519

दिल्ली कैपिटल्स के युवा और आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अपनी टीम के लिए आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से 519 का योगदान दिया था. जिसमें अय्यर के बल्ले से 3 अर्द्धशतक भी निकले थे. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा (Most Runs) रन बनाने की सूची में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर रहे थे.

ईशान किशन – 516

मुंबई इंडियन टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की बल्लेबाजी ने खूब प्रभावित किया था. किशन की बल्लेबाजी के आगे सभी गेंदबाज फीके नजर आर रहे थे. आईपीएल 2020 में ईशान किशन के बल्ले से 4 अर्द्धशतक भी निकले थे. जिसमे किशन का उचतम स्कोर 99 रन रहा था.

उम्मीद करता हूँ की आपको “Most Runs in IPL 2020″ आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे पता चल गया होगा. अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *