Most Centuries in IPL – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

advertisement
most-centuries-in-ipl-history

Most Centuries in IPL – हर साल आईपीएल का आगाज बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है. इस लीग में सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते है और IPL का भरपूर आनंद उठाते है ऐसे में सभी क्रिकेट दर्शकों के मन में एक सवाल जरुर चलता रहता है की अब तक 13 आईपीएल सीजन खेले जा चुके है इन 13 सीजनो में आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज के नाम है.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में Most Centuries in IPL यानी की आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले, आखिर किस बल्लेबाज IPLइतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा किया है.

वैसे आप सभी जानतें ही है की जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता वही इस लीग में टिक पाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बेहतर एक खिलाड़ी आए और चले. ऐसे में आज आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है.

ये भी पढ़ें

Best Finisher in IPL History – आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

Most Centuries in IPL Player List – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची

अगर आप “Most Centuries in IPL” के बारे में अच्छे से जानना चाहतें तो नीचें टेबल में अच्छे से जानकारी मिल जाएगी. जिसमे आपको हर खिलाड़ी की Centuries के बारे में विस्तार से बताया गया ह.

POSPLAYERMatInnsRunsHSAvgSRCenturies
1ChrisGayle1321314772175*41.13150.116
2Virat Kohli192184587811338.16130.735
3David Warner142142525412642.71141.544
4Shane Watson1451413874117*30.99137.914
5AB de Villiers1691564849133*40.4151.913
6Shikhar Dhawan1761755197106*34.41126.872
7Ajinkya Rahane1491403933105*31.71121.382
8Brendon McCullum1091092880158*27.69131.742
9Virender Sehwag104104272812227.55155.442
10KL Rahul81722647132*44.86135.812

Top 5 Batsmen Most Centuries In IPL History

  • Chris Gayle
  • Virat Kohli
  • David Warner
  • Shane Watson
  • AB de Villiers

Chris Gayle

वेस्टइंडीज टीम के सिक्सर किंग Chris Gayle को तो आप भलीभांति जानतें ही होगें. इस हार्डहीटर बल्लेबाज की आईपीएल में तूती बोलती है. जब भी यह बल्लेबाज मैदान में उतरता है तो लोगो के अंदर एक जनून-सा आ जाता है.

अगर इस महान खिलाड़ी के Most Centuries in IPL पर नजर डाले तो IPL 2008 से लेकर 2020 तक क्रिस गेल 6 शतक जड़ चुके है. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में Gayle पहले स्थान पर है. वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर 175* रन नाबाद है.

ये भी पढ़ें

IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

Virat Kohli

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली की बल्लेबाजी की दुनिया कायल है. जब इस खिलाड़ी का बल्ला चलता है तो बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा लगने लगता है. जब बात आती है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की तो इस लिस्ट में इस खिलाड़ी ने भी अपनी छाप छोड़ रखी है.

IPL में विराट कोहली के बल्ले से 2008 से लेकर 2015 तक रन तो बहुत निकले. लेकिब दर्शकों को इतजार तो था बस विराट कोहली के शतक का, इसके बाद विराट कोहली के बल्ले ने आईपीएल 2016 में ऐसी आग उगली की एक ही सीजन में 4 शतक ठोक डाले. IPL 2016 में विराट कोहली ने 973 रन बनाएं जिसमे 4 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल थे. आईपीएल में अब तक की भी बल्लेबाज एक सीजन में 4 शतक नही लगा पाया है.

अब नजर डाल लेते है कोहली के Most Centuries in IPL पर, तो आपको बता दूँ की इस खिलाड़ी ने IPL 2008 से लेकर 2020 तक 5 शतक लगाने में महारत हासिल की है.

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस बल्लेबाज ने IPL 2009 में Debut किया था. तब से लेकर आईपीएल 2020 तक इस बल्लेबाज के बल्ले ने खूब रन बरसाए है.

अगर बात करे डेविड वॉर्नर के Most Centuries in IPL तो इस बल्लेबाज ने 2010 के आईपीएल में पहला शतक जड़ा था. इसके बाद IPL 2012, 2017 और 2019 में एक-एक शतक लगाने में कामयाब रहे है. कुल मिलाकर वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में 4 शतक अपने नाम कियें है.

Shane Watson

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की सूची में चौथे स्थान पर अपना नाम दर्ज किया हैं. वॉटसन ने IPL 2008 से 2020 तक अपने 13 साल के कैरियर दौरान 145 मैचों की 141 पारियों में 4 शतक लगाए हैं.

शेन वॉटसन ने 2013 और 2015 में 1-1 शतक लगाया. इसके बाद इस बल्लेबाज ने IPL 2018 में 2 शतक लगायें. लेकिन आईपीएल 2021 के लिए किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी पर रूचि नही दिखाई.

ये भी पढ़ेंMost Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

AB de Villiers

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहुर AB de Villiers की बल्लेबाजी की दुनिया कायल है. यह बल्लेबाज गेंद को मैदान के चारों तरफ भेजने में सक्षम है. तभी तो इस खिलाड़ी को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है.

जब बात आती है Most Centuries in IPL की तो इस खिलाड़ी ने Most Centuries की रेस में अपना नाम दर्ज करा रखा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के राइट हैंड और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने “आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची” में पांचवां स्थान हासिल किया है. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2008 से 2020 तक 169 मैचों की 156 पारी में 3 शतक लगाए हैं.

आज आपने जाना “Most Centuries in IPL” यानी की आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको यह खाश जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो शेयर करने में संकोच न करे.

Share kare!
Mohd Faizan
Mohd Faizan

I am working in news field since 2015. I done Masters in Journalism (MJMC) from Uttar Pradesh Rajarshi tandon open University, I am on the True Guess team as a Sub-Editor/Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *