Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

advertisement
lowest-score-in-ipl

Lowest Score In IPL– आईपीएल इतिहास में हमने बहुत से उच्च स्कोर भी देखे हैं. दूसरी तरफ कुछ कम स्कोर भी आए हैं. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल इतिहास के Lowest Score In IPL के बारे में बताने वाले है. आखिर किस टीम ने अब तक आईपीएल में सबसे कम स्कोर अपने नाम किया है.

वैसे तो आप सभी जानते ही है की आईपीएल को तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन कुछ समय ऐसा भी आया है की “आईपीएल में बहुत कम स्कोर” देखने को मिला है. ऐसा तभी संभव होता है जहां गेंदबाजी का कौशल बल्लेबाजी के ऊपर भारी पड़ा है. ऐसे में एक बार नजर डालते है Lowest Score In IPL Team यानी की आईपीएल में अब तक के सबसे कम स्कोर वाली टीमों पर.

ये भी पढ़े

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

IPL 2021 Released and Retained Players List All Team

Fastest Ball In IPL History-आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फैकने वाले खिलाड़ी

Highest Score in IPL History: आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें

Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

आईपीएल इतिहास में बहुत-सी टीमें ऐसी है जिसने 100 से भी कम स्कोरअपने नाम किया है. ऐसे में आज हम Lowest Score In IPL के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणाम
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर49कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 82 रन से जीता
2राजस्थान रॉयल्स58रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर 75 रन से जीता
3दिल्ली कैपिटल्स66मुंबई इंडियंसमुंबई 146 रन से जीता
4दिल्ली कैपिटल्स67किंग्स इलेवन पंजाबपंजाब 10 विकेट से जीता
5कोलकाता नाइट राइडर्स67मुंबई इंडियंसमुंबई 8 विकेट से जीता
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर70चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 7 विकेट से जीता
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर70राजस्थान रॉयल्सराजस्थान 6 विकेट से जीता
8किंग्स इलेवन पंजाब73राइजिंग पुणे सुपरजायंटपुणे 9 विकेट से जीता
9कोच्चि टस्कर्स केरल74डेक्कन चार्जर्स55 रन से डेक्कन चार्जर्स जीता
10चेन्नई सुपर किंग्स79मुंबई इंडियंसमुंबई 60 रन से जीता
11दिल्ली कैपिटल्स80सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद 6 विकेट से जीता
12राजस्थान रॉयल्स81कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 8 विकेट से जीता
13डेक्कन चार्जर्स82रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर 9 विकेट से जीता
14रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर82कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 140 रन से जीता
15दिल्ली कैपिटल्स83चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 86 रन से जीता
16दिल्ली कैपिटल्स84चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 93 रन से जीता
17मुंबई इंडियंस87किंग्स इलेवन पंजाबपंजाब 76 रन से जीता
18दिल्ली कैपिटल्स87राजस्थान रॉयल्सराजस्थान 105 रन से जीता
19रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर87चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 92 रन से जीता
20मुंबई इंडियंस87सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद 31 रन से जीता

Royal Challengers Bangalore (RCB) Lowest Score In IPL

आईपीएल में Lowest Score In IPL का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. बैंगलोर ने IPL 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 9.4 ओवर में ही 49 रन पर ही पूरी टीम ढेर हो गई थी. जिसमे कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 131 रन बनाए थे. नरेन ने 17 गेंदों मे 34 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर49कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 82 रन से जीता23 Apr 2017
2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर70चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 7 विकेट से जीता23 Mar 2019
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर70राजस्थान रॉयल्सराजस्थान 6 विकेट से जीता26 Apr 2014
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर82कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 140 रन से जीता18 Apr 2008
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर87चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 92 रन से जीता20 Apr 2009

राजस्थान रॉयल्स (RR) का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

अगर बात करे राजस्थान रॉयल्स (RR) Lowest Score In IPL की बात करे तो IPL 2009 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच में मुकाबला खेला गया. जिसमे RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 133 का समानजनक स्कोर राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा. लेकिन Rajasthan Royals की पूरी टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर ही ढेर हो गई.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1राजस्थान रॉयल्स58रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर 75 रन से जीता2009
2राजस्थान रॉयल्स81कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता 8 विकेट से जीता2011

Delhi Capitals (DC) Lowest Score In IPL History

आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने के मामलें में दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे स्थान पर है. आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 13.4 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई थी.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1दिल्ली कैपिटल्स66मुंबई इंडियंसमुंबई 146 रन से जीता2017
2दिल्ली कैपिटल्स67किंग्स इलेवन पंजाबपंजाब 10 विकेट से जीता2017
3दिल्ली कैपिटल्स80सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद 6 विकेट से जीता2013
4दिल्ली कैपिटल्स83चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 86 रन से जीता2013
5दिल्ली कैपिटल्स84चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई 93 रन से जीता2014
6दिल्ली कैपिटल्स87राजस्थान रॉयल्सराजस्थान 105 रन से जीता2008

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सबसे कम स्कोर 67 रन रहा हैं. आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन मुंबई के गेंदबाजो के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स का एक भी बल्लेबाज नही टीक पाया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 67 रन पर ही ऑल-आउट हो गई. इसके जबाव में मुंबई इंडियंस ने 5.3 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया था.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1कोलकाता नाइट राइडर्स67मुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता16 May 2008
2कोलकाता नाइट राइडर्स84/8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 विकेट से जीता21 Oct 2020
3कोलकाता नाइट राइडर्स95मुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस 92 रन से जीता27 Apr 2009

Kings XI Punjab (KXIP) Lowest Score – 73 Run

IPL 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया. पुणे ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट गेंदबाजो के आगे पंजाब 15.5 ओवर में 73 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. पुणे ने इस स्कोर का पीछें करतें हुए 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1किंग्स इलेवन पंजाब73राइजिंग पुणे सुपरजायंटपुणे 9 विकेट से जीता14-May-17
2किंग्स इलेवन पंजाब88रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर 9 विकेट से जीता14-May-18
3किंग्स इलेवन पंजाब88रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबैंगलोर 138 रन से जीता6-May-15

Lowest Score In Kochi Tuskers Kerala – 74 Run

कोच्चि टस्कर्स केरल का Lowest Score 74 रन रहा है. Deccan Chargers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि के सामने 20 ओवर में 129 उन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन डेक्कन चार्जर्स के तूफानी गेंदबाजो के आगे कोच्चि टस्कर्स केरल की पूरी टीम 16.3 ओवर में 74 रन पर ही घुटनें टेक दिए.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1कोच्चि टस्कर्स केरल74डेक्कन चार्जर्स55 रन से डेक्कन चार्जर्स जीता27-Apr-11

Chennai Super Kings (CSK) Lowest Score In IPL History

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार यानी की तीन बार (2010, 2011 और 2018) में खिताब जीता है. जब बात आती है “CSK Lowest Score In IPL” की तो Chennai Super Kings Lowest Score 79 रन रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चेन्नई के सामने 139/5 रखा. चेन्नई की टीम इसका करते हुए 15.2 ओवर 79 रन पर ढेर हो गई.

क्र.सं.टीमस्कोरविरोधी टीममैच परिणामIPL सीजन
1चेन्नई सुपर किंग्स79मुंबई इंडियंसमुंबई 60 रन से जीता4-May-13

मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल में सबसे कम स्कोर – 87 रन

मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे कम स्कोर 87 रन रहा है. IPL 2018 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया. SRH ने बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 118 रन बनाने में कामयाब रही. Mumbai Indians इस लक्ष्य का पीछें करते हुए 18.5 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई.

उम्मीद करता हूँ की आपको “Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर” बनाने वाली टीमों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको जानकारी पसंद आई तो शेयर करना ना भूले

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *