Best Finisher in IPL History – आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

advertisement
best-finisher-in-ipl-history

Best Finisher in IPL History – क्रिकेट में दुनिया भर के खिलाड़ी मौजूद है. लेकिन ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होते है जो अपने आप को मैदान में साबित करते है. इसी बीच आज हम आपको Best Finisher in IPL History – आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के बारे में बताने वाले है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सभी फ्रेंचाइजी के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी भरे पड़े है, लेकिन जब बात आती है मैच को खत्म करनी की तो कोई भी खिलाड़ी मैदान में नही टिक पाता है. लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी है जिनको “Best Finisher in IPL History” में गिनती होती है.

IPL में बल्लेबाजी तो सभी बल्लेबाज कर लेता है लेकिन असली फिनिशर वही कहलाता है जो अपनी टीम को मुश्किल समय में उभार कर जीत दिलाता है. अगर आप भी जानना चाहते है आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के बारे में तो बनें रहे हमारे साथ और हम आपको बताने वाले है इसके बारे में विस्तारपूर्वक.

List of Best Finisher in IPL History – IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर सूची

  • MS Dhoni
  • AB de Villiers
  • Kieron Pollard
  • Andre Russell
  • Hardik Pandya

ये भी पढ़ें

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

SRH Team IPL 2021 Squad – IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद टीम

MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर राज करते है. हर कोई क्रिकेट दर्शक MS Dhoni की बल्लेबाजी का कायल है.

भारत के दिग्गज खिलाड़ी MS Dhoni को शांत संभाव के लिए जाना जाता है. क्योकि धोनी हर प्रस्थिति में अपने आप को ढालने की क्षमता रखते है.

आपको बता दूँ की आईपीएल में धोनी ने 189 की स्ट्राइक रेट से डेथ ओवरों में 2,303 रन बनाए हैं, और IPL में 216 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान हासिल किया हैं

एमएस धोनी का फिनिशर रूप आईपीएल 2016 में देखने को मिला था. जिसमे धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लास्ट ओवर में 23 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसी को देखतें हुए Best Finisher in IPL History में MS Dhoni ने अपना नाम दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को तो आप अच्छी तरह से जानतें है. मिस्टर 360 के नाम से मशहुर डिविलियर्स की बल्लेबाजी के सभी दीवाने है. जब यह खिलाड़ी मैदान में होता है तो बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीने छुट जाते है. इसी कारण से इस खिलाड़ी को IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की सूची में गिना जाता है.

AB de Villiers का आईपीएल इतिहास में 152.43 का स्ट्राइक रेट रहा है. जो की यह एक “Best Finisher” की निशानी होती है. इस खिलाडी ने अब तक 235 छक्के जड़ कर IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरें स्थान पर काबिज है.

अगर बात करे आईपीएल के लास्ट डेथ ओवर की 67 पारियों की तो डिविलियर्स ने 39.2 की औसत और 233.1 की स्ट्राइक रेट से 1,254 रन बनाए हैं. जो की यह सबसे प्रभावशाली आकड़े है. इसका नुमना आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पेश किया था. जिसमें डिविलियर्स ने मात्र 22 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

Kieron Pollard

IPL में किरोन पोलार्ड के बल्लेबाजी की तूती बोलती है. जब यह बल्लेबाज अपने रंग में आ जाता है तो पहाड़ समान स्कोर भो छोटा लगने लगता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बहुत-सी यादगार पारियां खेली है. Kieron Pollard ने IPL में 3023 रन बनाएं है.

अगर नजर डाले किरोन पोलार्ड के अंतिम चार ओवरों की स्ट्राइक रेट पर तो उनका IPL में कुल मिलाकर 199 और 185 का स्ट्राइक रेट रहता है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने आईपीएल इतिहास में 198 छक्के जड़ने का कारनामा किया है. इसी को देखते हुए इस खिलाड़ी को “Best Finisher in IPL History” का दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ेंLowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

Andre Russell

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की गिनती Best Finisher में की जाती है. इस खिलाड़ी ने IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की सूची में कई बार अपनी छाप छोड़ चुके है.

आंद्रे रसेल अपने आईपीएल करियर के दौरान 38 डेथ ओवरों में 665 रन बनाए हैं, जिसमें रसेल का स्ट्राइक रेट 17 से 20 के ओवर के बीच 218 हो जाता है. जो की एक तूफानी बल्लेबाजी की निशानी है. इसी खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत IPL में केकेआर के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है.

Andre Russell ने Best Finisher in IPL History का सबूत RCB टीम के खिलाफ 2019 में दिखाया था. रसेल ने IPL 2019 में 205 रन का पीछा करतें हुए मात्र 13 गेंदों में 48* रनों की नाबाद विनाशकारी पारी खेली थी.

ये भी पढ़ेंIPL 2008 To 2020 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

Hardik Pandya

टीम इंडिया के हार्डहीटर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की दुनिया कायल है. जब यह खिलाड़ी मैदान में होता है तो पूरा मैदान इस खिलाड़ी के नाम से गुज उठता हैं. इसका उधारन इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कई बार दिया है.

इस खिलाड़ी ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार मैदान में पैर रखें थे. उसके बाद से इस खिलाड़ी ने कभी भी पीछें मुड़कर नही देखा और अपनी विनाशकारी पारी की बदौलत 159 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से आईपीएल में कुल 1,349 रन बना चुके है.

जब यह खिलाड़ी मैदान में कुछ समय बिता लेता है तो लास्ट के 17 से 20 के ओवर में इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 192 का हो जाता हैं. इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस को ख़िताब दिलाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है. जिसका उधारण आईपीएल 2020 में 14 गेंदों 37 रन और 21 गेंदों में 60 रन ठोकर दे दिया था. जिसकें कारण मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2020 का खिताब जीतने में कामयाब हुईं.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको “Best Finisher in IPL History” – आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *