Fastest Century In IPL History – आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

advertisement
fastest-century-in-ipl-history

Fastest Century In IPL इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हर साल बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जाता है. हर खिलाड़ी का सपना होता है की उसे इस लीग में खेलने का मौका मिले. लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में असफल रहते है.

ऐसे में आज हम आपको आज इस लेख के माध्यम से Fastest Century In IPL यानी की आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है. यह सभी जानना चाहते है की आखिर किस खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में “Fastest Century In IPL” का ख़िताब अपने नाम किया है.

वैसे आप सभी जानतें ही है इस लीग में वही खिलाड़ी टिक पाता है जिसका बल्ला चलता है. वही खिलाड़ी आईपीएल में इतिहास रचता है. IPL में हर साल कुछ ना कुछ रिकॉर्ड जरुर बनते है. आखिर Fastest Century In IPL History का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने अपने नाम किया है. तो इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए बने रहे हमारे साथ और हम आपको बताने वाले है इसके बारे पूरी जानकारी के साथ.

ये भी पढ़ें

Most Centuries in IPL – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

Best Finisher in IPL History – आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

Fastest Century In IPL History List

IPL इतिहास में बहुत से ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने “Fastest Century In IPL” में अपना नाम दर्ज कराया है अगर आप भी जानना चाते है आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची के बारे में तो नीचें सभी बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की गई है. जिसमे आपको fastest 100 in ipl history के बारे में पता चला जाएगा.

POSPLAYERAgainstVenueBall6s4sRuns
1ChrisGaylePWIM. Chinnaswamy Stadium301713175
2Yusuf PathanMIBrabourne Stadium3789100
3David MillerRCBIS Bindra Stadium3878101
4Adam GilchristMIDY Patil Stadium42109109
5AB de VilliersGLM. Chinnaswamy Stadium431210129
6David WarnerKKRRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium43810126
7Sanath JayasuriyaCSKWankhede Stadium45119114
8Mayank AgarwalRRSharjah Cricket Stadium45710106
9Murali VijayRRChidambaram46118127
10Chris GaylePBKSM. Chinnaswamy Stadium46127117
11Chris GaylePBKSM. Chinnaswamy Stadium46910107
12AB de VilliersMIWankhede Stadium47419133
13Andrew SymondsRRRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium47711117
14Virat KohliPBKSM. Chinnaswamy Stadium47812113
15Virender SehwagDECRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium48613119
16Quinton de KockRCBM. Chinnaswamy Stadium48315108
17Wriddhiman SahaKKRM. Chinnaswamy Stadium49810115
18Virender SehwagCSKWankhede Stadium50812122
19Michael HusseyPBKSIS Bindra Stadium5098116
20Shane WatsonSRHWankhede Stadium51811117
21Murali VijayDCChidambaram51415113
22Shane WatsonRRMaharashtra Cricket Association’s International Stadium5169106
23Paul ValthatyCSKIS Bindra Stadium52219120
24Jonny BairstowRCBRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium52712114
25David WarnerDECRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium52710109
26Rohit SharmaKKREden Gardens52512109
27Brendon McCullumRCBM. Chinnaswamy Stadium531310158
28Chris GayleDCArun Jaitley Stadium53137128
29Virat KohliGLM. Chinnaswamy Stadium5385109
30Adam GilchristRCBHPCA Stadium5398106
31Steve SmithGLMaharashtra Cricket Association’s International Stadium5358101
32Suresh RainaPBKSChidambaram5367100
33Sanju SamsonSRHRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium54410102
34David WarnerRCBRajiv Gandhi Intl. Cricket Stadium5455100
35Mahela JayawardeneKKREden Gardens55314110
36Chris GayleKKREden Gardens55710102
37Rishabh PantSRHArun Jaitley Stadium56715128
38Virat KohliRPSM. Chinnaswamy Stadium5678108
39Brendon McCullumSRHChidambaram5697100
40Shikhar DhawanPBKSDubai International Cricket Stadium57312106
41Shane WatsonKKRBrabourne Stadium5759104
42Shikhar DhawanCSKSharjah Cricket Stadium57114101
43Virat KohliKKREden Gardens5749100
44Shaun MarshRRIS Bindra Stadium58711115
45Ajinkya RahaneDCSawai Mansingh Stadium58311105
46Chris GayleSRHIS Bindra Stadium58111104
47Hashim AmlaMIHolkar Cricket Stadium5868104
48Ajinkya RahaneRCBM. Chinnaswamy Stadium58512103
49Ben StokesMIZayed Cricket Stadium59314107
50Hashim AmlaGLIS Bindra Stadium5958104
51Shane WatsonCSKChidambaram6066101
52Ben StokesGLMaharashtra Cricket Association’s International Stadium6167103
53Lendl SimmonsPBKSIS Bindra Stadium61214100
54KL RahulRCBDubai International Cricket Stadium62714132
55Sanju SamsonRPSMaharashtra Cricket Association’s International Stadium6258102
56Ambati RayuduSRHMaharashtra Cricket Association’s International Stadium6277100
57KL RahulMIWankhede Stadium6366100
58Virat KohliGLSaurashtra Cricket Association Stadium63111100
59Kevin PietersenDECArun Jaitley Stadium6496103
60David WarnerKKRArun Jaitley Stadium6659107
61Sachin TendulkarKTKWankhede Stadium66312100
62Manish PandeyDECSupersport Park67410114

Top 5 Indian Players To Score Fastest Century In IPL – आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

  • Yusuf Pathan
  • Mayank Agarwal
  • Murali Vijay
  • Virat Kohli
  • Virender Sehwag

ये भी पढ़ें

IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

Most Runs in ODI Without Century – वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाएं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Yusuf Pathan- 37 Balls

IPL के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान की बल्लेबाजी की दुनिया कायल थी. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए Fastest Century In IPL History का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जो आज तक की भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को छु भी नही पाया है. उस पारी में पठान ने लगातार 11 गेंदों को (6, 6, 6, 6, 4, 4, 6, 4, 4, 4) बाउंड्री पर भेजा था.

Mayank Agarwal- 45 Balls

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Mayank Agarwal ने भी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा रखा है. मयंक अग्रवाल ने IPL 2020 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 45 गेंदों में शतक ठोक डाला. राजस्थान के खिलाफ उस मैच में अग्रवाल ने 10 चौकें और 7 छक्को के साथ 106 रन की तूफानी पारी खेली थी.

Murali Vijay- 46 Balls

टेस्ट मैच में सभी को अपनी बल्लेबाजी प्रभावित करने वाले Murali Vijay ने भी आईपीएल में धूम मचा दी. राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मुरली विजय ने 46 गेंदों में ही शतक जड़ कर Fastest Century In IPL में टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी में तीसरा स्थान हासिल किया था. इस शतकीय पारी में विजय के बल्ले से 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे.

Virat Kohli- 47 Balls

विराट कोहली के लिए IPL 2016 बहुत ही लाजबाव रहा था. जिसमे कोहली ने 973 रन के साथ-साथ 4 शतक भी लगाए. आज तक कोई भी बल्लेबाज एक सीजन में 4 शतक अपने नाम नही कर पाया हैं. विराट ने आरसीबी के लिए अब तक की सबसे अच्छी पारी खेली थी. बारिश से प्रभावित मैच में सिर्फ 50 गेंदों में 226 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 8 छक्को के साथ 113 रन बनाए. Fastest Century In IPL में Virat Kohli ने 47 गेंदों में शतक ठोक कर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी में चौथे स्थान की दावेदारी पेस की थी.

ये भी पढ़ेंFastest Centuries in T20 International Cricket

Virender Sehwag- 48 Balls

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जब भी मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो पूरा मैदान इस खिलाड़ी के नाम से गुज उठता था. इस खिलाड़ी के आगे बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीने छुट जाते थे. IPL 2011 में इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में “Fastest Century In IPL” का कीर्तिमान स्थापित किया था. उस मैच में सहवाग ने 212.50 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों के साथ 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको “Fastest Century In IPL History की यह खाश जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो शेयर करने में संकोच ना करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *