Wankhede Stadium में खेले गए 65वे मुकाबले में Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला था. दोनों ही टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करतें हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा. मुबई ने इस स्कोर का पिछा करते हुए 20 ओवर 190 भी बना लिए. लेकिन SRH के हाथों सिर्फ और सिर्फ 3 रनों से हार्न का मुंह देखना पड़ा था.
Also Read – प्रशंसकों का दावा: एमएस धोनी ने किया इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म
इस मैच में मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले. रोहित ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन रोहित शर्मा की यह पारी MI को जीत नही दिला पाई. इसी बीच मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी द्वारा ऐसा छक्का लगाया गया जिसे देखकर गेंदबाज के चेहरें की हवाइयां उड़ गई.
राहुल त्रिपाठी का 104 मीटर लंबा छक्का
SRH की तरफ से राहुल त्रिपाठी पारी को संभाले हुए थे. मुंबई ने 16वा ओवर डेनियल सैम्स को दिया गया था. डेनियल सैम्स ने त्रिपाठी को ऑफ स्टंप के बाहर के बाहर गुड लेंथ डाली. लेकिन राहुल त्रिपाठी को तो रनों की जैसे भूख सिल लग गई हो. त्रिपाठी ने उस गेंद को उठा कर लॉन्ग-ऑन स्टैंड के उपर से 104 मीटर लम्बा छक्का जड़ दिया. जिसे देखकर गेंदबाज भी अचंभित रह गया. इस शॉट को देखकर दर्शक भी कहने लगे क्या शॉट मारा है राहुल त्रिपाठी.
Also Read – पठान का बड़ा ब्यान, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या जैसे हार्डहीटर इस गेंदबाज के आगे फैल
तो दोस्तों आपको राहुल त्रिपाठी के इस गगनचुंबी छक्के को लेकर क्या विचार है हमे भी कमेंट के जरिये जरुर बताए. अगर आपको या लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर. ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे.