आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. यह फैसला LSG के लिए कही हद तक सही रहा. क्योकि लखनऊ की टीम RCB के कप्तान को 0 रन पर आउट करने में कामयाब रही थी. Also Read – IPL Debut मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, जिसमे 4 भारतीय गेंदबाज भी शामिल
इसके बाद इस मैच में जत पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की नाबाद पारी खेलो और अपनी टीम पहाड़ समान स्कोर तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाई. RCB ने 20 ओवर में 207 रन का स्कोर बनाया और LSG के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. Also Read – शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL में बने पहले खिलाड़ी
लेकिन सी बीच एक ऐसा हादसा देखा गया. जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए. आपको बता दूँ की दीपक हुड्डा के कैच को पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी ने खुद को जख्मी कर लिया. शाहबाज अहमद ने दीपक हुड्डा को ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ बॉल की और हुड्डा ने खड़े-खड़े फ्रंट लेग के उपर से छक्का जड़ दिया. Also Read – IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, जानिए रोहित का स्थान
दर्शको के बीच खड़े पुलिसकर्मी ने ने उस छक्के वाली गेंद को कैच में बदलना चाहतें थे. लेकिन सही से कैच को ना पकड़ें के बाद गेंद उगलियों पर जा लगी जिसके कारण पुलिसकर्मी अपने आप जख्मी महसूस कर रहा था.