पेटीएम टी20 सीरिज का पहला मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को पहले खेलने का मौका दिया. इसी बीच भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211 रन स्कोर पर टाग दिए और अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा.
Also Read – क्विंटन डी कॉक से हुईं चुक, आधी पिच के बाद भी श्रेयस अय्यर को स्टंप करने में रहे नाकाम
भारत के इस पहाड़ लक्ष्य को खड़ा करने में भारत के सभी बल्लेबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा था. पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन के बल्ले से देखने को मिले. Ishan Kishan ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में ईशान किशन के बल्ले से 11 चौकें और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले थे. एक ओवर तो ऐसा भी देखने को मिला जिसमे Ishan Kishan ने केशव महाराज के ओवर में रनों की बरसात कर डाली.
Also Read – IND Vs SA: श्रेयस अय्यर की एक गलती के कारण टीम इंडिया को देखना पड़ा हार का मुँह
केशव महाराज के ओवर में ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 13वा ओवर केशव महाराज को दिया गया. दूसरी तरफ क्रीज पर खड़े ईशान किशन पूरी तरह से सेट हो चुके थे. जैसे ही केशव महाराज ने पहली गेंद डाली Ishan Kishan ने उस गेंद को स्टेंड में भेज दिया. इसके बाद एक के बाद लगातर 4 गेंदों में महाराज को 20 रन थोक डाले.
Also Read – क्या भविष्य में कोई खिलाड़ी तोड़ पाएगा महेंद्र सिंह धोनी के ये 3 बड़े रिकॉर्ड, जानिए
लेकिन इतने रन खाने के बाद भी केशव महाराज ने हार नही मानी और अगली ही गेंद पर LBW की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. परंतु ईशान किशन अंपायर के इस फैसले के विरुद्ध जाकर रिव्यू लिया जिसमे वह नॉट आउट शाबित हुए. इतना सब कुछ होने के बाद केशव महाराज ने 13वे ओवर की लास्ट गेंद डाली. उस गेंद को ईशान किशन लॉन्ग-ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन अच्छे से टाइमिंग नही होने के कारण ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों के आसान सा कैच थमा बैठें. इसी के साथ ईशान किशन की शानदार पारी का अंत हो गया.
Also Read – हार्दिक पांड्या के विश्व कप खेलने को लेकर एमएस धोनी का बड़ा ब्यान, कहा की तुम..
तो दोस्तों आपको Ishan Kishan की यह तूफानी पारी कैसी लगी. अगर यह खिलाड़ी उस समय आउट नही होता तो क्या ईशान शतक लगाने में कामयाब हो पाता. इसके बारे में आपके क्या विचार है. हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए.