IPL: प्लेऑफ /Playoffs में पहुचने वाली सभी टीमें 2008 से अब तक

ipl-2018-se-2020-tak-playoffs-semi-final-me-pahunchne-wali-sabhi-team-ki-list

आईपीएल क्रिकेट की चर्चित league में से एक है. इस लोकप्रिय लीग के कुल 14 संस्करण खेले जा चुके है. आपको मालूम होगा लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली 4 टीमें “प्लेऑफ” में जगह बनाती है.

आपके दिमाग में भी यह सवाल घूम रहा होगा की 2008 से 2021 तक IPL t20 league में कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ (playoffs) में पहुंची है, कितनी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है. तो चलिए जानते है विस्तार से बताएगे की कौन-कौन सी टीम अब तक प्लेऑफ (playoffs) पहुच पाई है. तो चलिए जानते है IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमें 2008 से अब तक.

IPL में 2008 से लेकर 2021 तक प्लेऑफ (playoffs) में पहुचने वाली टीमों की सूची

आईपीएल सीजन 2008 के सेमी-फाइनल की टीमें

  1. Rajasthan Royals
  2. Kings XI Punjab
  3. Chennai Super Kings
  4. Delhi Daredevils

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में राजस्थान, पंजाब, चेन्नई, और दिल्ली ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई थी. पहला सेमी-फाइनल मुकाबला Rajasthan Royals और Delhi Daredevils के बीच खेला गया, Rajasthan ने Delhi को 105 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया.

दूसरा सेमी फाइनल Kings XI Punjab और Chennai Super Kings के बीच खेला गया. Chennai ने Punjab को 9 विकेट से हराकर आगे की तरफ रुख किया.

ये भी पढ़े

IPL 2021 Orange Cap – आईपीएल 2021 नारंगी टोपी विजेता

Most Fifties in IPL 2021 – आईपीएल 2021 में सर्वाधिक

Fastest Ball In IPL 2021 – आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद

Most Centuries In IPL 2021 – आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा शतक

लीग सीजन 2009 के Semi-finals की टीमें

  1. Delhi Daredevils
  2. Chennai Super Kings
  3. Royal Challengers Bangalore
  4. Deccan Chargers

लीग के द्वितीय सीजन में दिल्ली, चेन्नई, बंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स को Semi-finals में जगह बनाई. पहले सेमीफाइनल में Delhi और Deccan Chargers का आमना-सामना हुआ जिसमे Deccan Chargers ने Delhi को 6 विकेट से हराया.

दूसरें सेमीफाइनल में Chennai और Bangalore की भिड़त हुई. इसमें रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी.

इंडियन टी-20 लीग 2010 सेमीफाइनल टीम

  1. Mumbai Indians
  2. Deccan Chargers
  3. Chennai Super Kings
  4. Royal Challengers Bangalore

भारतीय टी-20 लीग 2010 के तीसरे सीजन में MI, DC, CSK and RCB इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. Semi-finals 1 में मुंबई बनाम बैंगलोर का सामना हुआ इस मुकाबले को मुंबई ने 35 रनों से जीत लिया.

Semi-finals 2 में चेन्नई vs डेक्कन की भिड़त हुई, डेक्कन को 38 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

Indian League 2011 प्लेऑफ टीमें

  1. Royal Challengers Bangalore
  2. Chennai Super Kings
  3. Mumbai Indians
  4. Kolkata Knight Riders

आईपीएल के 4th सीजन (2011) में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम कुछ इस प्रकार थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स. Qualifier-1 में RCB vs CSK के बीच मुकबला हुआ, चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से रौंद दिया.

उसके बाद KKR और MI के बीच Eliminator मुकबला खेला गया. जिसमे मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर 4 विकेट से मैच जीता. Qualifier-2 में बेंगलुरु (Qualifier-1 में हारी हुई टीम) और मुंबई इंडियंस (Eliminator में जीती हुई टीम) के बीच खेला गया, बेंगलुरु ने मुंबई को 43 रनों से शिकस्त दे डाली.

ये भी पढ़े

IPL 2021 Purple Cap – बैंगनी टोपी धारक आईपीएल 2021

Most Sixes In Ipl 2021 – आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के

IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

प्रीमियर लीग 2012 में क्वालीफाई करने वाली टीमें

  1. Delhi Daredevils
  2. Kolkata Knight Riders
  3. Mumbai Indians
  4. Chennai Super Kings

आईपीएल 2012 के प्लेऑफ में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, और चेन्नई अपना स्थान बनाने में कामयाब रही. Qualifier-1 में केकेआर और दिल्ली के के बीच मुकबला, कोलकाता ने 18 रनों से बाज़ी मार ली. मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए Eliminator मुकाबले में चेन्नई ने 38 रन से मैच अपने नाम कर लिया.

चेन्नई और दिल्ली के बीच Qualifier-2 मुकाबले में चेन्नई ने आसानी के साथ 86 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.

प्लेऑफ आईपीएल 2013

  1. Chennai Super Kings
  2. Mumbai Indians
  3. Rajasthan Royals
  4. Sunrisers Hyderabad

पहले Qualifier में Chennai Super Kings ने Mumbai Indians को 48 रनों से हराया. Hyderabad और Rajasthan के बीच खेले गए Eliminator मुकाबला में राजस्थान रॉयल को 4 विकेट से जीत मिली. Qualifier-2 में राजस्थान और मुंबई का आमना-सामना हुआ, मुंबई ने 4 विकेट से मैच को जीतकर अपनी झोली में डाल दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2014 की Qualifier टीम

  1. Kings XI Punjab
  2. Kolkata Knight Riders
  3. Chennai Super Kings
  4. Mumbai Indians

Qualifier-1 कोलकाता 163/8 (20) vs पंजाब 135/8 (20), कोलकाता 28 रनों से जीता.

Eliminator मुंबई 173/8 (20) बनाम चेन्नई 176/3 (18.4), चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट से जीता.

Qualifier-2 पंजाब 226/6 (20) बानम चेन्नई 202/7 (20), पंजाब ने 24 रनों से मुकाबला जीता.

Indian Premier League 2015 Playoffs Teams

  1. Chennai Super Kings
  2. Mumbai Indians
  3. Royal Challengers Bangalore
  4. Rajasthan Royals

इंडियन प्रीमियर लीग 2015 के Playoffs में चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान इन चारों टीमों ने हल्ला बोला था. इस सीजन का पहला Qualifier चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया जिसमे Mumbai Indians ने Chennai Super Kings को 25 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

इसके बाद राजस्थान और बेंगलुरु के बीच Eliminator मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 71 रनों से आसानी से जीत लिया था. दूसरे Qualifier में बेंगलुरु और चेन्नई की भिड़त हुई, चेन्नई ने बेंगलुरु को 3 विकेट से मात देकर फाइनल का रास्ता तय किया.

आईपीएल 2016 के प्लेऑफ की टीमें

  1. Gujarat Lions
  2. Royal Challengers Bangalore
  3. Sunrisers Hyderabad
  4. Kolkata Knight Riders

साल 2016 के आईपीएल प्लेऑफ में गुजरात, बैंगलोर, हैदराबाद और कोलकाता इन 4 टीमों का बोलबाला था. फाइनल मुकाबले में Hyderabad और Bangalore की भिड़ंत हुई. जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 8 रन से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था.

IPL 2017 प्लेऑफ (playoffs) Team

  1. Mumbai Indians
  2. Rising Pune Supergiant
  3. Sunrisers Hyderabad
  4. Kolkata Knight Riders

Qualifier-1 मुंबई 142/9 (20) vs पुणे 162/4 (20), पुणे ने 20 रनों से जीत दर्ज की.

Eliminator हैदराबाद 128/7 (20) बनाम कोलकाता 48/3 (5.2), कोलकाता 7 विकेट से जीता (DLS).

Qualifier-2 मुंबई 111/4 (14.3) बानम कोलकाता 107/10 (18.5), मुंबई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

IPL 2018 प्लेऑफ (playoffs) Team

  1. Sunrisers Hyderabad
  2. Chennai Super Kings
  3. Kolkata Knight Riders
  4. Rajasthan Royals

Qualifier-1 सनराइजर्स हैदराबाद 139/7 (20 ओवर) vs चेन्नई सुपर किंग्स 140/8 (19.1 ओवर), चेन्नई ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.

Eliminator कोलकाता नाइट राइडर्स 169/7 (20 ओवर) बनाम चेन्नई 44/4 (20 ओवर), कोलकाता ने 25 रन से जीत दर्ज की.

Qualifier-2 सनराइजर्स हैदराबाद 174/7 (20 ओवर) बानम कोलकाता नाइट राइडर्स 160/9 (20 ओवर), हैदराबाद ने 14 रन से जीत दर्ज की.

IPL 2019 के प्लेऑफ की टीम

  1. Mumbai Indians
  2. Chennai Super Kings
  3. Delhi Capitals
  4. Sunrisers Hyderabad

पिछलें साल IPL 2019 में मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद इन चार टीमों ने प्लेऑफ (playoffs) में अपना स्थान पक्का किया था. जिसका फाइनल मुकाबला Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को मात्र 1 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल की Trophy उठाई थी.

आईपीएल 2020 के प्लेऑफ की टीमें

  1. Mumbai Indians
  2. Delhi Capitals
  3. Sunrisers Hyderabad
  4. Royal Challengers Bangalore

IPL 2020 में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद इन चार टीमों ने प्लेऑफ (playoffs) में अपना स्थान पक्का किया था. इन चारों टीमों में से फाइनल मुकाबला Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल की Trophy उठाई थी.

आईपीएल 2021 में क्वालीफाई करने वाली टीमें

  1. Delhi Capitals
  2. Chennai Super Kings
  3. Royal Challengers Bangalore
  4. Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2021 में Delhi Capitals,Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders की टीम ने Playoffs में जगह बनाई थी. पहला Qualifier दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला गया था. जिसको Chennai Super Kings की टीम ने 19.4 ओवर में मुकाबले को जीतकर फाइनल मैच में प्रवेश किया.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच Eliminator मैच खेला गया. जिसमे कोलकाता ने बैंगलोर को हराकर दूसरें क्वालीफायर में जगह बनाई. जहां कोलकाता को दिल्ली से भिड़ना था. 2 Qualifier मैच में कोलकाता ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई. IPL 2021 Final Chennai और Kolkata के बीच खेला गया. IPL 2021 Final Match को Chennai Super Kings ने कोलकाता को 27 रन से हराकर चौथी बार चेन्नई की टीम ने खिताब पर कब्जा किया है.

इस लेख के माध्यम से आपने “प्लेऑफ /Playoffs में पहुचने वाली सभी टीमें 2008 से अब तक” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *