IPL 2021 Orange Cap – आईपीएल 2021 नारंगी टोपी विजेता

advertisement
ipl-2021-orange-cap-winners-list-most-runs-in-ipl-2021-orange-cap

IPL 2021 Orange Cap – आईपीएल के 14वे सीजन का आगाज वैसे तो अच्छा चल रहा है. लेकिन सभी जानते ही है की आईपीएल का मजा तभी आता है जब मैदान में दर्शक मौजूद हो. लेकिन covid-19 के चलतें BCCI ने सभी मैच खाली मैदान में कराने का निर्णय लिया है. फिर भी दर्शक घर पर बैठ कर IPL 2021 का आनंद उठा रहे है.

ऐसे में अज हम आपको इस लेख के माध्यम से आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज के बारे में बताने वाली है. आखिर आईपीएल 2021 में किस खिलाड़ी ने अपने नाम कियें है अब तक सबसे ज्यादा रन. तो आप बने रहे हमारे साथ और हम आपको आईपीएल 2021 नारंगी टोपी धारक बल्लेबाज के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

ये भी पढ़ेंIPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

क्रिकेट में दुनिया की सबसे चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें है. जब भी IPL का आगाज होता है तो लोगो में एक अलग ही जोस देखने को मिलता है. ऐसें में सभी दर्शक जानना चाहते है की ipl orange cap winners किसके नाम हुई. या फिर आईपीएल के 14वे सीजन में किस खिलाड़ी ने most runs in ipl 2021 orange cap का खिताब जीता. इन सभी सवालों के जबाव आज हम आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है.

आईपीएल 2021 नारंगी टोपी धारक – IPL 2021 Orange Cap List

वैसे आप सभी जानते ही है आईपीएल में जिस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता है. वही खिलाड़ी नारंगी टोपी यानी की आईपीएल ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में कामयाब रहता हैं. इसी के बीच आज हम आपको Orange Cap List IPL 2021 के बारे में बताने वाले है. अभी तक IPL 2021 के कुछ ही मैच खेले गई है.

लेकिन इसी बीच नारंगी टोपी आईपीएल 2021 की दौड़ के लिए रेस तेज हो गई है. आईपीएल 2021 में सभी सभी खिलाड़ी Orange Cap के लिए मैदान में खूब पसीना बहा रहे है. तो चलिए दोस्तों जानते है IPL 2021 Orange Cap List के बारे में.

ये भी पढ़ेंOrange Cap Holder in IPL 2008 to 2020 – आईपीएल में नारंगी टोपी धारक सूची

POSPlayerMatInnsRunsHS
1Ruturaj Gaikwad1616635101
2Faf du Plessis161663395
3KL Rahul131362698
4Shikhar Dhawan161658792
5Glenn Maxwell151451378
6Sanju Samson1414484119
7Prithvi Shaw151547982
8Shubman Gill171747857
9Mayank Agarwal121244199
10Rishabh Pant161641958
11Devdutt Padikkal1414411101
12Virat Kohli151540572
13Rahul Tripathi171639774
14Nitish Rana171638380
15Rohit Sharma131338163
16Venkatesh Iyer101037067
17Moeen Ali151535758
18Suryakumar Yadav141431782
19AB de Villiers151431376
20Quinton de Kock111129770

ये भी पढ़ें

Fastest Century In IPL History – आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Most Centuries in IPL – आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड

उपर की टेबल में आपने जान IPL 2021 Orange Cap list के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको आईपीएल 2021 नारंगी टोपी धारक के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको भी इस लेख को लेकर कोई भी सुझाव है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Mohd Faizan
Mohd Faizan

I am working in news field since 2015. I done Masters in Journalism (MJMC) from Uttar Pradesh Rajarshi tandon open University, I am on the True Guess team as a Sub-Editor/Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *