भारतीय टीम में से गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग द्वारा क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टीम इंडिया की ओपनर की कमान शिखर धवन ने संभाली. शिखर धवन ने ओपनर के तौर पर तेज शरुआत के साथ बाकि खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज ही बदल दिया. इसलिए क्रिकेट दर्शक शिखर धवन को गब्बर के नाम से पुकारने लेगे.
लेकिन इस खिलाड़ी से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य है जो हर कोई नही जानता है. तो आज हम आपको इस लेख में शिखर शवान की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपके साथ सांझा करने वाले है. तो चलिए दोस्तों जानते है गब्बर के बारे में कुछ खास बातें.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
शिखर धवन का जीवन परिचय
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुआ था. गब्बर के पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और माँ का नाम सुनैना धवन है. धवन की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा धवन है.
गब्बर के 1 बेटा और दो बेटी भी है. शिखर धवन की पत्नी का नाम आएशा मुखर्जी है जो पेसे से किकबॉक्सर रह चुकी है. लेकिन शादी के 9 साल बाद 2021 में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी एक दूसरे से अलग हो गए.
गब्बर की लव स्टोरी
पंजाबी परिवार में जन्मे शिखर धवन क्रिकेट के साथ-साथ एक किकबॉक्सर हसीना की गुगली से क्लीन बोर्ड हो गए. ये हसीना कोई और नही मेलबोर्न में रहने वाली आयशा मुखर्जी है. इन दोनों की मुलाक़ात टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने करवाई थी.
काफी दिन डेट करने के बाद मुखर्जी और धवन ने साल 2009 में सगाई कर ली. सगाई के 3 साल बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वैसे जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की धवन से उनकी पत्नी 12 साल बड़ी है.
शिखर धवन के कितने बच्चें है.
धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. उसके 2 साल बाद यानी की 2014 में जोरावर नाम के बेटे का जन्म हुआ. लेकिन आयशा मुखर्जी की शादी से पहले उनकी 2 बेटिया थी. जिनका नाम आलिया और रिया है . इन दोनों को गब्बर ने गोद लिया है.
धवन कितनें पढ़ें लिखें है?
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से अपनी पढाई की थी. वैसे भारतीय टीम का यह खिलाड़ी अपने पढ़ाई को 12वीं तक ही जारी रख पाया. क्रिकेट में ज्यादा समय देने के बाद धवन को आगे की पढाई करने का समय ही नही मिला.