IND vs NZ 3rd T20: वनडे सीरिज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के पास टी20 सीरिज भी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. टी20 सीरिज में भारत और न्यूजीलैंड ने 1-1 मैच जीतकर सीरिज में बराबरी कर ली है.
ऐसे में 1 फरवरी को होने वाले मैच में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का रहने वाला है. ऐसे भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस निर्णायक मुकाबले में किस-किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल करेगे.
अगर आप भी इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो आज हम आपको इस लेख में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले है.
ये भी पढ़ें
अनिल कुंबले का इंजीनियर से क्रिकेटर तक का सफर, शादीशुदा से की शादी,
क्यों कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी से डरते हैं बल्लेबाज।
सुरेश रैना ने कैसे तय किया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर, घर में किसने दिया साथ, शादी कब हुई ?
सलामी जोड़ी
वैसे टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के 2 टी20 की बात की जाए तो कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए है. अगर भारतीय टीम को इस सीरिज पर कब्जा करना है तो सलामी जोड़ी का चलना बहुत जरुरी है. ऐसे में सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नही किया जाएगा.
मीडिल आर्डर बल्लेबाज
भारतीय टीम का मीडिल आर्डर बल्लेबाजी हमेशा से चिंता का विषय रहा है. क्योकि आप एक खिलाड़ी के बलबूते पर मैच नही जीत सकतें है.
ऐसे में मीडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को बल्ले और गेंद से कमाल दिखाना होगा. तब जाकर आप टी20 सीरिज पर कब्जा करने में कामयाब हो पाएगे.
लोअर ऑर्डर बल्लेबाज
किसी भी मैच को उठाकर देख लो उसमे गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजी के उपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
तीसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह, शिवम मावी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को गेंदबाजी की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.