अनिल कुंबले का इंजीनियर से क्रिकेटर बनने तक का सफर, मिलिए उनके परिवार से

advertisement

Anil Kumble Stats, Records, Averages, Age And Biography – भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिन अनिल कुंबले की गेंदबाजी के आगे सभी टीमें घुटनें टेक देती थी. एक बार तो पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में 10 की 10 विकेट अपने नाम कर ली और सभी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया.

अगर आप भी Anil Kumble Profile के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे और हम आपको इस लेख में आपको Anil Kumble Records List के बारे में विस्तार से बताने वाले है. इसके साथ ही Anil Kumble IPL Record के उपर भी नजर डालने वाले है.

अनिल कुंबले का जीवन परिचय

टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बंगलौर, कर्नाटक में हुआ था. अनिल कुंबले का पूरा नाम अनिल राधाकृष्ण कुंबले है. पढ़ाई के साथ साथ अनिल को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था.

जब भी इस खिलाड़ी को समय मिलता था तो स्कूल के समय में वक्त निकालर क्रिकेट में अपना समय बिताते थे. कुंबले स्पिन और फिरकी गेंदबाजी के चलते इस खिलाड़ी ने अपना करियर क्रिकेट में बनाने की सोची और 1990 में इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी का चयन हुआ.

अनिल कुंबले का परिवार

बंगलौर में जन्म लेने वाले अनिल कुंबले के पिता का नाम कृष्णा स्वामी और उनकी माँ का नाम सरोजा देवी है. अनिल का एक भाई भी जिनका नाम दिनेश कुंबले हैं. क्रिकेट में छाप छोड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने चेतना नाम की लड़की से शादी की थी. शादी के बाद अनिल और चेतना के 2 बेटे और एक बेटी है.

अनिल कुंबले की शादी कब और किसके साथ हुई?

क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बाद 1 जुलाई1999 में चेतना नाम की लड़की से शादी के बंधन में बंध गए.

अनिल और चेतना के कितनें बच्चें है?

कुंबले और चेतना के 2 बेटी और एक बेटा हैं. बेटी का नाम स्वस्ती कुंबले, आरुणि कुंबले है और बेटे के नाम मयास कुंबले हैं. चेतना की पहले भी शादी हो चुकी थी. पहली शादी से उनकी बेटी थी. जिसको अनिल ने गोद लिया था. जिसका नाम आरुणि कुंबले है.

अनिल कुंबले शिक्षा

खेल के साथ साथ पढ़ाई में अनिल की बहुत ज्यादा रूचि थी. अनिल कुंबले ने अपने बचपन की पढ़ाई होली सेंट इंग्लिश स्कूल, कोरमंगला, बेंगलुरु से प्राप्त की थी. नेशनल कॉलेज बसावनागुडी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी. लेकिन खेल में ज्यादा समय देने के बाद इस खिलाड़ी को आगे की पढ़ाई यही पर बंद करनी पड़ी और क्रिकेट में करियर बनाने की सोची.

ये भी पढ़ें

T20 Women’s World Cup Points Table And Ank Talika 2022

Yuvraj Singh Stats, Records, Averages, Age And Biography

Zaheer Khan Stats, Records, Averages, Age And Biography

Anil Kumble Stats, Records, Averages, Age And Biography

अनिल कुंबले आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत, आयु और जीवनी के बारे में जानने के लिए आप नीचें दी गई टेबल का सहारा ले सकते है. इसमें आपको Anil Kumble Cricket Career के बारे में फुल जानकारी मिलेगी.

Personal Information of Anil Kumble

Full nameAnil Kumble
Born17 October 1970, Mysore, Karnataka, India
Height6 ft 1 in (1.85 m)
BattingRight-handed
BowlingRight-arm legbreak
RoleBowler
Anil Kumble WifeChethana Ramatheertha

Anil Kumble Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut09-Aug-1990England
Last Test29-Oct-2008Australia
ODI debut25-Apr-1990Sri Lanka
Last ODI19-Mar-2007Bermuda
IPL debut26-Apr-2008Rajasthan Royals
Last IPL24-Apr-2010Deccan Chargers

ये भी पढ़ें

IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale Batsman

Most Stumpings in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

Anil Kumble Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s6s
Test132173250611017.65645538.821053029
ODI2711369382610.54153661.07000576
IPL421735811.674774.4700030

अनिल कुंबले टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test132236408501835561910/7414/1492.729.6565.99358
ODI27126514496104123376/126/124.3130.943.0120
IPL42429651058455/55/56.5823.5121.4410

Conclusion

आज अपने इस लेख में जाना Anil Kumble Stats, Records, Averages, Age And Biography के बारे में. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको अनिल कुंबले टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग और बेटिंग करियर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपके भी इस लेख को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ सांझा करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *