Most Stumpings in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

advertisement
most-stumpings-in-odi

Most Stumpings in ODI: क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी अपना-अपना रोल बेख्भी से निभाता है. लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल काम विकेटकीपर का होता हैं. उसकी एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको most stumpings in odi यानी की वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग किसने की है.

क्रिकेट में ऐसे बहुत से विकेटकीपर है जो विकेटकीपिंग तो करते है लेकिन वो कुछ खाश रिकॉर्ड अपने नाम नही कर पाए है. ऐसे में आज हम जानेगे उन most stumpings in odi list के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग अपने नाम की है.

वैसे आप सभी जानते ही है की सबसे ज्यादा मुश्किल काम स्टंपिंग करना होता है. ऐसे में विकेटकीपर अपनी तरफ से गलती कोई भी गुजाईश नही रखना चाहता है. आखिर कौन-से विकेटकीपर अपने क्रिकेट करियर में “वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग” की है. तो चलिए जानते है most stumpings in odi cricket history के बारे में विस्तार से.

Most Stumpings in ODI History – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाला विकेटकीपर

Most Stumpings in ODI की बात आए और महेंद्र सिंह धोनी का नाम ना आए ऐसे कैसे हो सकता है. वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने के मामले में धोनी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक 350 मैच की 345 पारियों में 321 कैच और 123 स्टंपिंग अपने नाम की है. महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे विकेटकीपर है जिसने सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का कीर्तिमान स्थापित किया है.

ये भी पढ़ें

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

Most Stumpings in ODI List – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर की सूची

वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचें दी गई टेबल का सहारा ले सकते है. इसके द्वारा आपको उन सभी विकेटकीपर के बारे में अच्छे जानकारी मिल जाएगी.

खिलाड़ीसमयमैचपारीकैचस्टंप
एमएस धोनी (INDIA)2004-2019350345321123
कुमार संगकारा (SL)2000-201540435338399
रोमेश कालुविथारना (SL)1990-200418918513175
मोइन खान (PAK)1990-200421920921473
एडम गिलक्रिस्ट (AUS)1996-200828728141755
नयन मोंगिया (INDIA)1994-200014013911044
मुश्फिकुर रहीम (BDESH)2006-202021820317944
इयान हीली (AUS)1988-199716816819439
राशिद लतीफ़ (PAK)1992-200316616418238
खालिद मसूद (BDESH)1995-20061261269135
टाटेन्डा ताइबू (अफ्र / ज़िम)2001-201215014311233
जोस बटलर (ENG)2012-202014514017732
एंडी फ्लावर (ZIM)1992-200321318513332
कामरान अकमल (PAK)2002-201715715115631
ब्रेंडन टेलर (ZIM)2004-202019910310229
रिडले जैकब्स (WI)1996-200414714516029
किरण मोरे (INDIA)1984-199394936327
मोहम्मद शहजाद (एएफजी)2009-201984826325
एडम पारोर (NZ)1992-200217914711125
सरफराज अहमद (PAK)2007-201911611411624
सलीम यूसुफ (PAK)1982-199086868122
मार्क बाउचर (अफ़र / एसए)1998-201129529040222
जेफ दुजोन (WI)1981-199116916618321
डीजे रिचर्डसन (SA)1991-199812212114817
चंद्रकांत पंडित (INDIA)1986-199236331515
एलेक स्टीवर्ट (ENG)1989-200317013714815
ब्रेंडन मैकुलम (NZ)2002-201626018322715
कैनेडी ओटीनो (केन्या)1996-200990584014
राहुल द्रविड़ (INDIA)1996-2011344727214
नियाल ओ ब्रायन (IRE)2006-2018103778214
उमर अकमल (PAK)2009-2019121374513
क्रेग किस्वाइटर (ENG)2010-201346425212
कार्लटन बॉ (WI)2003-201247463912
ल्यूक रोंची (AUS / NZ)2008-2017858310512
कॉलिन स्मिथ (SCOT)2006-20092726221 1
ब्रैड हैडिन (AUS)2001-20151261151701 1
डेविड विलियम्स (WI)1988-199736353510
गैरी विल्सन (IRE)2007-2019105464910
वसीम बारी (PAK)1973-198451505210
मॉरिस ओमा (KENYA)2004-201480574310
शाई होप (WI)2016-202078758310

अभी आपने स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर के बारे जाना. आपको “Most Stumpings in ODI History – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाला विकेटकीपर” के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Virender Singh Rana
Virender Singh Rana

I'm Virender Singh Rana, born and brought up in Hamirpur - Himachal Pradesh. I have completed my graduation in the field of Hospitality and worked with many world-renowned brands like Fairmont (Accor), The Westin (Marriott International), Jumeirah and many more!

I am associated with trueguess.com as an Editor in Chief, since 2019. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

I'm an Ex Hotelier, Philanthropist, Nutritionist and Marketing Expert.

Please feel free to contact me for any feedback/suggestions or further assistance. I'm available at: [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *