भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरिज का पहला टेस्ट मुकाबला उम्मीद से पहले ही खत्म हो गया है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने लाजबाव प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कर सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इस पहले टेस्ट मुकाबले जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में अपनी फिरकी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के 12 बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया.
इसी के साथ ही आपको बता दूँ की टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही अश्विन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. तो चलिए नजर डालते है उन रिकार्ड्स के उपर.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
1.टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लगाते हुए सबसे पहले भारत की तरफ से दोनों पारियों में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
2. अश्विन से पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 8 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सफल गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम था. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन 8वीं बार 10 विकेट लेकर कुंबले की बराबरी कर ली है.
3. भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले नाम है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 953 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है. इसके बाद स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम भी 711 विकेट दर्ज है. इसलिए अब अश्विन के निशाने पर भज्जी का के विकटों का रिकॉर्ड रहने वाला है. क्योकि अश्विन ने अब तक 709 विकेट ले चुके है. हरभजन को पछाड़ने के लिए मात्र 3 विकेट क आवश्यक है.
4. किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा वेस्टइंडीज की धरती पर 156 रन देकर 12 विकेट लेकर अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2011 में 111 रन देकर 11 विकेट झटके थे.