जिम एफ्रो टी-10 के मुकाबले खेले जा रहे है. जिसमे डरबन कलंदर्स और हरारे हरिकेंस के बीच में एक बहुत ही लाजबाव मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में हरारे हरिकेंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन कलंदर्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई. जिसके चलते हरारे की टीम ने इस मैच को 24 रनों से जीत लिया.
इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा. जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
Walking down the track and smashed 💥
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 26, 2023
Vintage @robbieuthappa! 🕣#DQvHH #ZimAfroT10 #T10League #CricketsFastestFormat #InTheWild pic.twitter.com/QrGL4mP276
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
जिम एफ्रो टी-10 में उथप्पा के बल्ले ने उगली आग
टीम इंडिया पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हरारे हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए 23 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन ठोक डाले. इस पारी के दौरान उथप्पा के बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के भी देखने को मिले थे.
रॉबिन उथप्पा की इस पारी को देखकर मैदान में बैठा हर फैंस खुशी से झूम उठा. जिसके बाद उथप्पा की लाजबाव पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. रॉबिन उथप्पा ने 9 गेंदों 44 रन बाउंड्रीज से ही प्राप्त कर लिए थे.
रॉबिन उथप्पा की विस्फोटक पारी की एक झलक
Walking down the track and smashed 💥
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 26, 2023
Vintage @robbieuthappa! 🕣#DQvHH #ZimAfroT10 #T10League #CricketsFastestFormat #InTheWild pic.twitter.com/QrGL4mP276
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानाकरी पसंद आई होगी. उथप्पा की इस पारी को लेकर आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.