भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 29 जुलाई को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में शामिल नहीं हुए. जिसके चलते भारतीय टीम का कप्तान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बनाया गया.
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ही ढेर हो गई. जब टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत की थी उस समय गिल और किशन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई थी.
उसे देखते हुए लग रहा था भारत इस मैच में कैरिबाई टीम को बहुत बड़ा स्कोर देने वाला है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 4 विकेट खोकर 36.4 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
इस हार के बाद भी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल रहे. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
गिल ने बाबर आजम को पछाड़ा
वैसे गिल ने को दूसरे वनडे मुकाबले में शुरुआत तो अच्छी मिली थी. लेकिन इस शुरुआत को एक बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नही हो पाए. शुभमन गिल ने दूसरे वनडे मुकाबले में 39 गेंदों का सामना करते हुए 34 रनों की पारी खली.
इस पारी के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर के नाम वनडे में 26 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे गिल का 26वां वनडे मुकाबला था.
जिसमे गिल ने 34 रन की पारी खेलते ही 26 वनडे पारियों में 1352 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के नाम था. जिन्होंने 26 एकदिवसीय पारियों में 1322 रन बनाने का कारनामा किया था.
26 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- शुभमन गिल – 1352 रन
- बाबर आजम – 1322 रन
- जोनाथन ट्रॉट – 1303 रन
- फखर जमान – 1275 रन
- रासी वान डेर डुसेन – 1267 रन