भारतीय टीम ने टेस्ट के बाद अब वनडे सीरिज पर भी कब्जा कर लिया है. इसी बीच टीम इद्ने के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ आग उगल रहा है.
ईशान ने एक और अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को सीरिज जीताने में अहम भूमिका अदा की है. किशन ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में 64 गेंदों में 77 रन की बहुत ही शानदार पारी खेली. जिसमे 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
ईशान की तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह तीसरी फिफ्टी है. उन्होंने पहले वनडे में 52 और दूसरे मैच में 55 रन बनाए थे. ईशान ने लगातार तीन अर्धशतक जमाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
ईशान किशन हुए धोनी के क्लब में शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान एक वनडे सीरीज के सभी 3 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा भारती यतीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी ने अपने नाम किया था.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की धोनी ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. इसके साथ ही ईशान ऐसा करने वाले ओवरऑल छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.
इससे पहले कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने 1982, दिलीप वेंगसरकर ने 1985 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन बार 50 प्लास स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था.
इसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 अर्धशतक ठोक कर इस खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था.