वैसे भारतीय टीम में देखा जाए तो जाए क्रिकेट में पंडितों ने एक अलग ही पहचान बनाई है. लेकिन आकाश चोपड़ा को एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर असफल क्रिकेटर कहकर ट्रोल किया जा रहा है. परंतु आकाश चोपड़ा ने उस प्रशंसक को अपनी ही भाषा में शानदार जबाव दिया है.
वैसे देखा जाए तो आकाश चोपड़ा अपने समय में बहुत ही अच्छे खिलाड़ी रहे है. लेकिन वह अपने क्रिकेट कैरियर को लम्बें समय तक कायम नही रख पाए और इसके बाद खेल में एक अलग ही पहँचान बनाई है. इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में बहुत महत्त्व माना जाता था. लेकिन जब क्रिकेट आकड़ो को देखते है तो हर बार इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने दिया उनका साथ, कौन है उनकी पत्नी
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा द्वारा भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरें वनडे मैच को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. लेकिन एक प्रशंसक ने आकाश चोपड़ा को ट्रोल करते हुए अपने क्रिकेट करियर के बारे में अच्छे से जानकारी देने को कह दिया
प्रशंसक का आकाश चोपड़ा को लेकर ट्विट: कृपया अपना करियर भी बताएं। यह क्या है? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? जब आप एक असफल क्रिकेटर हो.
क्रिकेटर से पंडित बने ने जवाब दिया: मैंने आपको गुगल किया… क्रिकेट में या फिर कोई करियर नहीं मिला. अपने तर्क के अनुसार, आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में __ व्यक्ति होते हैं? इसके बाद इस ट्विट को लेकर अलग अलग तरह के सवाल खड़े होने लगे.
आकाश चोपड़ा अपने समय में भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 10 मैच खेलते हुए 23 की शानदार औसत की बदौलत 437 रन अपने नाम करने में कायमाब रहे थे. लेकिन अब अपने आप की पहचान सबसे सफल कॉमेंटेटर के रूप में बनाई बनाई है.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई आकाश चोपड़ा को एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर असफल क्रिकेटर कहकर किया ट्रोल के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है.