शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को भेजा खास संदेश, जीता सभी फैंस का दिल

advertisement

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर, दोनों ही भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। हाल ही में विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक जड़कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह विराट के लिए गौरव का पल था, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने आदर्श सचिन से प्रेरणा ली है।

सचिन तेंदुलकर ने भेजा विराट कोहली को खास मैसेज

कोहली के शतक के बाद तेंदुलकर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में लिखा कि शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे। उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उनकी इस पारी के बाद सचिन ने सोशल मीडिया पर बधाई दी और कहा कि विराट जल्द ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। यह सचिन की विनम्रता और विराट के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

विराट हमेशा सचिन को अपना आदर्श मानते रहे हैं। बचपन से ही विराट ने सचिन को टीवी पर खेलते देखा और उनसे प्रेरणा ली। सचिन की तरह देश के लिए शतकों का सिलसिला जारी रखना विराट का सपना था।

आज विराट ने अपने सपने को साकार किया है। उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की है और आने वाले दिनों में शायद उसे पीछे भी छोड़ देंगे। लेकिन विराट हमेशा सचिन का सम्मान करते रहेंगे क्योंकि उन्होंने ही विराट को प्रेरित किया था।

यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच की स्नेहपूर्ण प्रतिस्पर्धा है जो भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है। विराट और सचिन दोनों ने ही देश का नाम विश्वस्तर पर ऊँचा किया है। ऐसे महान खिलाड़ियों से हमें हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *