after-hitting-a-six-off-harpreet-brar-harshal-patel-walks-on-the-very-next-ball

IPL 2022 RCB vs KXIP के दोनों ही टीमों के गेंदबाजो ने अच्छा खेल दिखाया. फिर भी कुछ बॉलर महेगे भी शाबित हुए. लेकिन फिर भी कुल मिलाकर सभी गेंदबाजों ने बहुत ही लाजबाव प्रदर्शन किया. KXIP ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के सामने 209 का स्कोर खड़ा किया और 210 का टार्गेट दिया.

Also Read – VIDEO: लाइव मैच में दिखा गजब का ड्रामा, काली बिल्ली ने रोका मैच

इसी बीच आरसीबी के घातक गेंदबाज हर्षल पटेल की शानदार वापसी का नमूमा पैस किया था. पिछले साल के purple cap holder हर्षल पटेल का आईपीएल 2022 कुछ खास नही रहा है. इस बार पटेल की गेंदबाजी में इतनी धार देखने को नही मिली है. फिर भो पंजाब के खिलाब अच्छा खेल दिखाया.

छक्का खाने के हर्षल पटेल की शानदार वापसी

अगर कोई गेंदबाज छक्का खाने के बाद उस बल्लेबाज की अगली ही गेंद पर विकेट निकाल लेता है तो उस गेंदबाज को छक्का खाने का कोई ज्यादा अपसोस नही होता है. ऐसा ही देखने को मिला RCB vs KXIP मैच के 18 ओवर में. हर्षल पटेल ने हरप्रीत बराड़ को ऑफ स्टंप के बाहर good length गेंद डाली. हरप्रीत बराड़ ने गेंद को लॉन्ग-ऑन की दिशा में गेंद को छक्के में बदल दिया. इसको देखकर गेंदबाज को भी बहुत निराशा महसूस हुई.

Also Read

हरप्रीत बराड़ ने लपका आईपीएल 2022 का सबसे उम्दा कैच, देखें

ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में फंसे धवन, गेंदबाज का रिएक्शन देखने

लेकिन छक्का खाने के बाद हर्षल पटेल ने अगली ही गेंद पर हरप्रीत को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हर्षल पटेल ने हरप्रीत बराड़ को ऑफ स्टंप के बाहर good length गेंद डाली और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद विकटों के पीछें खड़े दिनेश कार्तिक के हाथों में जा पहुंची. कार्तिक ने कैच को पकड़ने में कोई गलती नही की, इसी कैच के साथ दिनेश कार्तिक टी20 मैचों में 200वां कैच पकड़ने का कीर्तिमान भी स्थापित कर लिया है.

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *