Praveen Kumar Car Accident: जब भी किसी के साथ हादसे की खबरे सुनते है तो रूह कांप उठती है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों केर पीछें ये हादसे हाथ धोकर पीछें पड़ा हुआ है. क्योकि पिछले साल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे.
इस हादसे के बाद यह बल्लेबाज अभी भी टीम में वापसी नही कर पाया है. क्योकि चोट ज्यादा होने के कारण रिकवरी में देरी हो रही है. परंतु पहले के मुकाबले पंत की रिकवर में वृद्धि हुई है. लेकिन इसी बीच एक और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर के साथ एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच पाया है.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार जो की मंगलवार देर रात मेरठ के कमिश्नर आवास के पास से गुजर रहे थे. लेकिन एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी.
इस बड़े हादसे में प्रवीण कुमार बाल-बाल बच गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपी कैंटर ड्राइवर को पकड़ में कामयाब रही.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
जानकारी मिली है जिस समय प्रवीन कुमार के साथ ये हादसा हुआ उस समय गाड़ी में उनका बेटा भी शामिल था. लेकिन भगवान की कृपा से दोनों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार मंगलवार रात अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान कमिश्नर आवास के करीब पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी पूरी तरह से टूट गई .
इस हादसे के बाद वहा पर लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया और स्थानीय लोगों ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन सबसे अच्छी बात यह की प्रवीण कुमार और उनका बेटा इस हादसे के बाद पूरी तरह से सही हैं.