कैरेबियाई टीम को पहले टेस्ट मैच में 1-0 से और अब वनडे सीरिज में 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने सीरिज पर कब्जा कर लिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे. उसके बावजूद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरिज अपने नाम करने में कामयाब रही.
इस सीरिज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. हार्दिक ने जीत के बाद ऐसा काम किया जिसने सभी का दिल जीत लिया.
From 1-1 to 2-1! 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
The smiles say it all! ☺️ ☺️ #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/M3oQLNUOg0
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
वनडे सीरिज जीतने के बाद हार्दिक ने इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी
जब भी भारतीय टीम कोई भी ट्रॉफी जीतती है तो एक खास खिलाड़ी को ट्रॉफी दी जाती है. ऐसा ही देखने को मिलना वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरिज जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों ट्रॉफी दी गई. जिसको देखकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है.
पहले यह काम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली किया था. अब कई कप्तान इसको फॉलो कर रहे है. लेकिन अब उन्हीं के नक्शे कदमों पर अब हार्दिक पांड्या भी निकल पड़े हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरिज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने सेलिब्रेशन के दौरान साइड में कोहली के साथ खड़े हो गए वहीं उन्होंने ट्रॉफी सीरीज में डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को सौंप दी. युवा गेंदबाज मुकेश कुमार का टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरिज में प्रदर्शन लाजबाव रहा था.
कैरेबियाई टीम के खिलाफ आखिरी मुकाबले में तीन विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी और खीच लिया. आपको इस युवा गेंदबाज का प्रदर्शन कैसा लगा कमेंट में जरुर बताए.