IPL 2023 के 24 मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना हो रहा है, दोनों टीमें आईपीएल 2023 की सबसे पसंदीदा टीम्स है, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना है.
चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज के रूप में शुरुवाती झटका जल्दी लग गया था, इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजिंक्य रहाने ने खूब शानदार बल्लेबाजी की और 91 मीटर का लम्बा छक्का लगाते हुए बल को स्टेडियम के बाहर भेज दिया .
Ajinkya Rahane already in my all time CSK legends list, Hold this ffs who laughed at us when we picked him #RCBvsCSK pic.twitter.com/axlfLNK1BS
— ' (@ashMSDIAN7) April 17, 2023
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग स्टेज पर सिर्फ यही एक मैच खेला जायेगा, क्योकि दोनों टीमें अलग अलग आईपीएल ग्रुप में है, हालाँकि अगर यह दोनों टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है तो एक बार फिर इस सीजन में हमें इन दोनों की भिडंत देखने को मिल सकती है.
अब तक आईपीएल इतिहास में यह दोंनो टीम 30 बार एक दुसरे के आमने सामने आई है और इन में चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु पर हावी रही है, चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 में से 19 मैच जीते है, वही रॉयल चैलेंजर्स ने सिर्फ 11 मैच अपने नाम किये है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों इंडियन प्रीमियर लीग की दो सबसे लोकप्रिय टीमें हैं। उनका बहुत बड़ा प्रशंसक आधार है और वे वर्षों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन दोनों टीमों के बीच मैच हमेशा तीव्र और रोमांचक होता है और इस साल का मैच भी कुछ अलग नहीं है।