भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरिज का दूसरा वनडे मुकाबला मीरपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में बल्लेबाजी करते 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए. जिसमे बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रन मेहदी हसन के बल्ले से देखने को मिले. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है भारतीय टीम की गेंदबाजी के उपर.
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने दिया उनका साथ, कौन है उनकी पत्नी
भारतीय टीम के गेंदबाजो का प्रदर्शन
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम गेंदबाजो का प्रदर्शन बहुत ही लाजबाव रहा है. भारत की तरफ से दूसरे वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा वाशिंगटन सुंदर ने किया. सुंदर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये. इसके बाद मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने अपने नाम 2-2 विकेट नाम किये
- वाशिंगटन सुंदर – 10 ओवर, 37 रन, 3 विकेट
- मोहम्मद सिराज – 10 ओवर, 73 रन, 2 विकेट
- उमरान मलिक – 10 ओवर, 58 रन, 2 विकेट
- अक्षर पटेल – 7 ओवर, 40 रन, 0 विकेट
- शार्दुल ठाकुर – 10 ओवर, 47 रन, 0 विकेट
- दीपक चाहर – 3 ओवर 12 रन, 0 विकेट
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजो का प्रदर्शन के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.