Image Source: BCCI Twitter
Image Source: BCCI Twitter

IND vs SL: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। जिसका आखिरी मुकाबला और तीसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दोनो के बिच खेला गया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मुकाबले को 90 रन से अपने नाम किया और इस सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

Image Source: BCCI

भारतीय टीम ने दिया बड़ा लक्ष्य।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम के सामने 386 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 295 रन पर ढेर हो गई और इस मुकाबले को भी हार गई। भारतीय टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में कीवीयों का पुरी तरह से सूपड़ा साफ कर दिया। युजवेन्द्र चहल की गेंद पर विराट कोहली ने सेंटनर का कैच पकड़कर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त कर दी। सैंटनर ने 29 बॉल में 34 रन बनाए।

ICC की रैंकिंग में भारत का जलवा

इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

T-20 का मुकाबला रांची में

अब आगे भारत को न्यूजीलैंड से तीन मैच की टी20 सीरीज में भिड़ना होगा, जिसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाने वाला है।

इस मुकाबले के बारे में।

Image Source: Finn Allen of New Zealand bold by Hardik Pandya of India during the 3rd ODI between India and New Zealand held at the Holkar Cricket Stadium, Indore on the 24th January 2023 Photo by: Arjun Singh / SPORTZPICS for BCCI

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक साथ शतकीय पारियां खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। हेनरी निकोलस और सेंटनर ने कोशिश की, लेकिन दोनों अर्धशतक भी नहीं लगा सके। अंत में न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतने में असफल रही और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 90 रन से अपने नाम किया।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *