BCCI ने की श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भारत में घरेलू सीरिज के कार्यक्रम की घोषणा

advertisement

जैसे जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भारत में घरेलू सीरिज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इन सीरिज में साल 2022-23 में भारतीय टीम सबसे पहले 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरिज खेलेगी.

इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचो की वनडे सीरिज खेली जाएगी. ये सभी मुकाबले मुंबई, पुणे, राजकोट, गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम के मैदानों में खेले जाएगे.

Sri Lanka Tour Of India 2022-23

Sr. No.DateMatchVenue
13 January1st T20IMumbai
25 January2nd T20IPune
37 January3rd T20IRajkot
410 January1st ODIGuwahati
512 January2nd ODIKolkata
615 January3rd ODITrivandrum

श्रीलंका के खिलाफ सीरिज खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मुकाबले किसिरिज खेली जानी है जिसका आखरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 27 जनवरी से 3 मैचो की टी20 सीरिज खेलेगी. यानी की भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएगे.

New Zealand Tour Of India 2023

इन दोनों सीरिज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचो की टेस्ट सीरिज भी खेलनी है. इस सीरिज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यह सीरिज भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दूँ की ऑस्ट्रेलिया टीम 5 साल बाद भारत में टेस्ट सीरिज खेलने आने वाली है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2017 में भारत का दौरा किया था. जिसमे ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था. इन 4 मैचो की टेस्ट सीरिज के बाद 3 मैचो की वनडे सीरिज भी खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को और लास्ट वनडे मैच मार्च को खेला जाएगा.

Sr. No.DateMatchVenue
118 January1st ODIHyderabad
221 January2nd ODIRaipur
324 January3rd ODIIndore
427 January1st T20IRanchi
529 January2nd T20ILucknow
61 February3rd T20IAhmedabad

Australia Tour Of India 2023 Test Series

Sr. No.DateMatchVenue
19 – 13 February1st TestNagpur
217 – 21 February2nd TestDelhi
31 – 5 March3rd TestDharamsala
49 – 13 March4th TestAhmedabad

Australia’s tour of India, 2023 – ODI series

Sr. No.DateMatchVenue
117 March1st ODIMumbai
219 March2nd ODIVizag
322 March3rd ODIChennai

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपका भी इस लेख को लेकर कुछ विचार है तो हमारे साथ शेयर जरुर करे. इसके साथ ही इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *