ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किया बड़ा बयान

advertisement

Jay Shah On Rishabh Pant: भारतीय टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी माँ को सरप्राइज देना चाहते थे. लेकिन एक सड़क दुर्घटना के चलतें एक दर्दनाक हादसे का शिकार होना पड़ा. आपको बता दूँ की इस हादसे में पंत को सिर, घुटने और पीठ में चोट आई है.

लेकिन जब ऋषभ पंत को होस्पिटल लाया गया था उस समय पूरी तरह से होश में थे और अपने माँ को घर पर आने का सरप्राइज देना चाहते थे. लेकिन पंत को क्या पता था की उनके साथ ऐसा हो जाएगा. परंतु इस चोट के बाद BCCI एक्शन में आ गया है और इस चोट को गहराई से जाँच के आदेश दिए है.

सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत को लेकर जारी किया बड़ा बयान

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है की इस हादसे में ऋषभ पंत की एक्स रे रिपोर्ट में किसी भी की हड्डी नही टूटी है. लेकिन यह कहना अभी बहुत मुश्किल है की पंत की दाहिने घुटने की चोट कितनी ज्यादा गंभीर है.

इसका अच्छे से पता तो एमआरआई या अन्य कोई जांच के द्वारा ही चल पाएगा. फिर भी आपको बता दूँ की पंत को लिगामेंट की इस चोट से ठीक चलतें दो से छह महीने का समय लग सकता है. लेकिन अब इस एक्सीडेंट को देखतें हुए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है की ऋषभ पंत की इस मुश्किल घड़ी में हमे उनके साथ खड़े रहेगें.

जय शाह का कहना है की हमे पंत को अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधाएं दिला रहे है. ताकि यह खिलाड़ी जल्द से जल्द रिकवरी करे. वैसे फिलहाल ऋषभ पंत अपने आप को अच्छा फिल कर रहे है और अब उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेजा गया है. लेकिन डॉक्टरों का यह कहना है की इस चोट से रिकवरी होने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है.

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है पंत IPL 2023 में खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएगे. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *