आईसीसी टी20 रैकिंग में बड़ा उल्टफैर, विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Ranking Latest: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ख़िताब को लेकर सभी टीमें अपने तरफ से इसको पाने का हर प्रयास कर रही है. लेकिन इसी बीच इस महा टूर्नामेंट में आईसीसी टी20 रैकिंग को लेकर भी बड़ा द्ब्लाव देखने को मिल रहा है.

हर साप्ताहिक में बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैकिंग में बदलाव देखने को मिल रहा रहे है. ऐसे में भारतीय टीम के रन मशीन ने भी लंबी छलांग लगाते हुए सूर्या और बाबर को पछाड़ते हुए आगे निकल गए है. तो चलिए दोस्तों जानते है आखिर कौन-सा खिलाड़ी किस स्थान पर है.

आईसीसी टी20 रैकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज

आईसीसी टी20 रैकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विरत कोहली को बहुत बड़ा फायदा हुआ है. क्योकि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. जिसकी चलते कोहली को 6 पोजिशन का फायदा हुआ है.

इससे पहले किंग कोहली 15वे स्थान पर मौजूद थे. परंतु पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के साथ ही कोहली ने 9वे स्थान पर कब्जा कर लिया है. अगर ऐसे ही खलेते रहे तो विराट कोहली जल्द ही टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो सकते है.

Also Read – दोस्त हो तो ऐसा: अपने प्रिय दोस्त की जान बचाने के लिए एमएस धोनी ने भेजा हेलीकाप्टर

इसके साथ ही अभी तक पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज महोम्मद रिजवान ने 849 रेटिंग अंको के साथ पहले स्थान पर कब्जा कर रखा है. इसके बाद दूसरें स्थान पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव ने अपना स्थान पक्का कर रखा है.

PosPlayerTeamRating
1Mohammad RizwanPAK849
2Devon ConwayNZ831
3Suryakumar YadavIND828
4Babar AzamPAK799
5Aiden MarkramSA762
6Dawid MalanENG754
7Aaron FinchAUS681
8Pathum NissankaSL658
9Virat KohliIND635
10Muhammad WaseemUAE626

Also Read – 4,4,4,4,6,6,6,6,6,6: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की उड़ाई धजिया

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई आईसीसी टी20 रैकिंग को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है विराट कोहली टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है. आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *