IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरिज का आज तीसरा टेस्ट मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
लेकिन भारतीय टीम के लिए यह फैसला कही हद तक बहुत खराब रहा. क्योकि कगारु टीम के आगे भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई है.
पहले ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने रोहित को अपना शिकार बनाया. उसके बाद गिल और अब फिरकी गेंदबाजी के चलते चेतेश्वर पुजारा को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
https://twitter.com/iamsohail__1/status/1630800290373836807
चेतेश्वर पुजारा हुए फिरकी गेंद का शिकार
वैसे चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की बहुत मजबूत कड़ी माने जाते है. लेकिन जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है वह काबिले तारीफ़ है.
नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए गुड लेंथ डाली. इस गेंद को चेतेश्वर पुजारा ऑफ साइड की तरफ पुश करने की कोशिश करते है. लेकिन गेंद ज्यादा घुमने के कारण गेंद विकटों के अंदर चली जाती है.
Pujara dismissed for 1 #IndvsAus #BGT2023 #IndianCricketTeam pic.twitter.com/TJ4CJwauac
— ßivek¹⁸ (@Bvekgupta) March 1, 2023
पुजारा इस गेंद से बचने की पूरी कोशिश करते है. परंतु गेंद टर्न के साथ ज्यादा नीची रहने के कारण चकमा खा जाते हो और नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो जाते है. इसके साथ ही पुजारा के रूप में भारत को 36 रनों के स्कोर पर 3 झटका लगा.
आपको क्या लगता है भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी. इसके बारे में आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.