CSK Team 2020: खिलाड़ियों की सूची और उनकी कीमत

chennai-super-kings-team-2020-csk-team-2020-csk-squad-2020-players-list

CSK Team 2020: Indian Premier League 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. जो किसी भी हाल में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाने की ताकत रखते है. आईपीएल 2020 में Chennai Super Kings Team Players list कैसी है?. आखिर चेन्नई सुपर किंग्स ने Csk squad 2020 में क्या-क्या बदलाव किया है.

आप सभी जानते ही है की CSK एकमात्र ऐसी टीम है जो आईपीएल के हर सीजन में प्लेऑफ में पहुंची और सबसे ज्यादा (3 बार) आईपीएल ख़िताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में यह जानना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है की IPL 2020 चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कौन-कौन से नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. तो चलिए जानतें है Chennai Super Kings Squad Players List के बारे में.

CSK Team 2020 Players List and their Salaries – चेन्नई टीम के खिलाड़ी और उनकी कीमत

Chennai Super Kings (CSK) टीम की फ्रेंचाइजी ने IPL 2020 में 20 खिलाड़ियों को Retain किए है और 4 खिलाड़ियों को नीलामी में Bought किया अर्थात खरीदा है. खिलाडियों की सूची नीचे दिखाई गई है.

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन , करण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना, सैम कर्रन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड और रविश्रीनिवासन साई किशोर का नाम शामिल है.

नोट: व्यक्तिगत कारणों के चलते सुरेश रैना और हरभजन सिंह यह सीजन नहीं खेलेंगे.

Player NameRetain/BoughtPrice (Rs)
Ms DhoniRetained15 cr
Ambati RayuduRetained2.20 Cr
KM AsifRetained40 Lac
Deepak ChaharRetained80 Lac
Dwayne BravoRetained6.40 Cr
Faf du PlessisRetained1.60 Cr
Harbhajan SinghRetained2 Cr
Imran TahirRetained1 Cr
Narayan Jagadeesan Retained20 Lac
Karn SharmaRetained5 Cr
Kedar JadhavRetained7.80 Cr
Lungi NgidiRetained50 Lac
Mitchell SantnerRetained51 Lac
Monu KumarRetained20 Lac
Murali VijayRetained2 Cr
Ravindra JadejaRetained7 Cr
Ruturaj GaikwadRetained20 Lac
Shane WatsonRetained4 Cr
Shardul ThakurRetained2.60 Cr
Suresh RainaRetained11 Cr
Sam CurranBought6.75 Cr
Piyush ChawlaBought5.5 Cr
Josh HazlewoodBought20 Lac
R Sai KishoreBought21 Lac

Chennai Super Kings Retained Players list for IPL 2020

चलिए अब नजर डाल लेते है CSK Team 2020 Retained Players list पर, आखिर किस-किस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में बरकरार रखा है. अगर Retained Players के बारे में बात करे तो सीएसके की टीम ने कुल 20 खिलाड़ियों को Retained किया है जिसकी सूची नीचे दी गई है.

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन , करण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर और सुरेश रैना.

खिलाड़ी का नामकीमत
महेंद्र सिंह धोनी15 करोड़
अंबाती रायडू2.20 करोड़
केएम आसिफ40 लाख
दीपक चाहर80 लाख
ड्वेन ब्रावो6.40 करोड़
फाफ डु प्लेसिस1.60 करोड़
हरभजन सिंह2 करोड़
इमरान ताहिर1 करोड़
नारायण जगदीसन 20 लाख
करण शर्मा5 करोड़
केदार जाधव7.80 करोड़
लुंगी एनगिडी50 लाख
मिशेल सेंटनर51 लाख
मोनू कुमार20 लाख
मुरली विजय2 करोड़
रवींद्र जडेजा7 करोड़
रुतुराज गायकवाड़20 लाख
शेन वॉटसन4 करोड़
शार्दुल ठाकुर2.60 करोड़
सुरेश रैना11 करोड़

आईपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के नए खिलाड़ी और उनकी कीमत

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे कम 4 ही खिलाड़ियों को खरीदा (Bought) है. खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम आता हैं सैम कर्रन जिसको सीएसके ने 6.75 करोड़ में ख़रीदा है. उसके बाद पीयूष चावला 5.5 करोड़, जोश हेजलवुड 20 लाख और रविश्रीनिवासन साई किशोर को 20 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

खिलाड़ीभूमिकाकीमत
सैम कर्रनऑलराउंडर6.75 करोड़
पीयूष चावलागेंदबाज़5.5 करोड़
जोश हेजलवुडगेंदबाज़20 लाख
रविश्रीनिवासन साई किशोरगेंदबाज़20 लाख

इस लेख के माध्यम से आपको आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सभी खिलाड़ियों (“CSK Team 2020 Players List) के बारे में जानकारी मिल गई होगी. क्या इस टीम के साथ धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम खिताब की दावेदार हो सकती है ? आप अपनी राय कमेंट में दे सकते.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *