CSK vs RCB Head To Head In IPL – चेन्नई बनाम बैंगलोर

csk-vs-rcb-head-to-head-in-ipl-history

आईपीएल में हर टीम चाहती है की वह विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करे और अपने टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर जाए. ऐसे में आज हम आपको दो ऐसी टीमों के बारे में जीकर करने वाले है. आखिर CSK vs RCB Head To Head in ipl histrory में किस टीम ने कितने मुकाबले अपने नाम किए है. जी हां दोस्तों बात कर रहे है CSK vs RCB Head To Head आकड़ो के बारे में. आखिर कौन सी टीम है आमने-सामने के आकड़ो में किस पर भारी, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

CSK vs RCB Head To Head In IPL History

कुल मैच25
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते8
कोई परिणाम नही1
CSK के खिलाफ RCB का उच्चतम स्कोर205
RCB के खिलाफ CSK का उच्चतम स्कोर208
CSK के खिलाफ RCB का कम स्कोर70
RCB के खिलाफ CSK का कम स्कोर82

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आमने-सामने अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले है. जिसमे चेन्नई की टीम ने 16 मुकाबले जीते है. वहीं बैंगलोर की टीम ने 25 मैचों में से 8 ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. लेकिन CSK की टीम RCB पर भारी नजर आ रही है.

विजेता टीम मैच जीतामैदानमैच तारीख
चेन्नई सुपर किंग्स13 रनबेंगलुरु28 अप्रैल 2008
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14 रनचेन्नई21 मई 2008
चेन्नई सुपर किंग्स92 रनपोर्ट एलिजाबेथ20 अप्रैल 2009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2 विकेटडरबन14 मई 2009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटजोहानसबर्ग23 मई 2009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर36 रनबेंगलुरु23 मार्च 2010
चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई31 मार्च 2010
चेन्नई सुपर किंग्स52 रनडरबन24 सितंबर 2010
चेन्नई सुपर किंग्स21 रनचेन्नई16 अप्रैल 2011
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटबेंगलुरु22 मई 2011
चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटमुंबई24 मई 2011
चेन्नई सुपर किंग्स58 रनचेन्नई28 मई 2011
चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई12 अप्रैल 2012
कोई परिणाम नहीकोई परिणाम नहीबेंगलुरु25 अप्रैल 2012
चेन्नई सुपर किंग्स4 विकेटचेन्नई13 अप्रैल 2013
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर24 रनबेंगलुरु18 मई 2013
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5 विकेटरांची18 मई 2014
चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटबेंगलुरु24 मई 2014
चेन्नई सुपर किंग्स27 रनबेंगलुरु22 अप्रैल 2015
चेन्नई सुपर किंग्स24 रनचेन्नई4 मई 2015
चेन्नई सुपर किंग्स3 विकेटरांची22 मई 2015
चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटबेंगलुरु25 अप्रैल 2018
चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटपुणे5 मई 2018
चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटचेन्नई23 मार्च 2019
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1 रनबेंगलुरु21 अप्रैल 2019

CSK vs RCB: CSK Home Ground Records

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में कुल 8 मुकाबले खेले है. जिसमे CSK की टीम ने 7 मैचों में जीतने में कामयाब हुई है. वहीं अपने Home Ground में 1 मैच में हार का मुँह देखना पड़ा है.

कुल मैच8
घरेलू मैदान में जीते7
घरेलू मैदान में हारे1

Chennai Vs Bangalore: Bangalore Home Ground Records

बैंगलोर और चेन्नई के बीच कुल 25 मुकाबले खेल गए है. जिसमे बैंगलोर की टीम ने अपने घरेलू मैदान में 9 मैच खेले है और महज 4 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है. बाकी 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. RCB की टीम अपने Home Ground में कुछ खाश प्रदर्शन नही कर पाई है.

कुल मैच9
घरेलू मैदान में जीते4
घरेलू मैदान में हारे5

चेन्नई बनाम बैंगलोर आमने-सामने के प्लेऑफ्स (Playoffs) आकड़े

आईपीएल के Playoffs में बैंगलोर और चेन्नई का दो बार आमना-सामना हो चूका है. पहली बार आईपीएल 2009 के दूसरें सेमीफाइनल में Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore मुकाबला हुआ.

जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने Chennai Super Kings को 6 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था. दूसरा प्लेऑफ्स ( Playoffs ) मुकाबला आईपीएल 2011 में हुआ. जिसको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

प्लेऑफ्स मैच साल2009, 2011
कुल प्लेऑफ्स मैच2
बेंगलुरु ने प्लेऑफ्स मैच जीते 1
चेन्नई ने प्लेऑफ्स मैच जीते1

चेन्नई सुपर किंग बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल मैच के आकड़े

अगर बात करे आईपीएल में CSK vs RCB Head to Head आकड़ो के बारे में तो ये दोनों टीम आईपीएल 2011 फाइनल में भिड़ी थी. जिसमे चेन्नई ने पहले खेलते हुए बैंगलोर के सामने 206 का स्कोर रखा था. लेकिन Royal Challengers Bangalore की टीम 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना पाई और चेन्नई ने यह मुकाबला 58 रनों से जीत लिया था. उसके अलावा दोनों टीमें कभी भी फाइनल में एक दूसरें विरुद्ध नही खेल पाई है.

कुल मैच1
फाइनल मैच साल 2011
फाइनल मैच जीतने वाली टीमचेन्नई

इस लेख के माध्यम से आपने CSK vs RCB Head To Head In IPL Records के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *