DC vs KKR Head To Head In IPL – दिल्ली बनाम कोलकाता

dc-vs-kkr-head-to-head-in-ipl-delhi-capitals-vs-kolkata-knight-riders-head-to-head-records

आईपीएल 2020 को लेकर सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही है. ताकि आईपीएल 2020 के खिताब पर कब्जा कर सकें. ऐसें में आज हम आपको DC vs KKR Head to Head आकड़ो के बारे में बताने वाले है. आखिर आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक दिल्ली और कोलकाता के बीच कितने मैच खेले गए है और किस टीम ने कितने मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

इसके साथ ही साथ DC vs KKR home ground records के उपर भी नजर डालेगे. आखिर किस टीम ने अपने घरेलु मैदान में कितनें मैच जीतने में कामयाब हुई है. तो चलिए जानते है Delhi Capitals (DC) और Kolkata Knight Riders (KKR) head to head records के बारे में विस्तार से.

DC vs KKR Head To Head In IPL History

कुल मैच24
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते10
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते13
कोई परिणाम नही1
DC के खिलाफ KKR का उच्चतम स्कोर200
KKR के खिलाफ DC का उच्चतम स्कोर219
DC के खिलाफ KKR का कम स्कोर97
KKR के खिलाफ DC का कम स्कोर98

Delhi Capitals (DC) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 24 मुकाबले खेले गए है. जिसमे कोलकाता की टीम ने 13 और दिल्ली की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं. जिसमें एक मुकाबला रद्द रहा है. DC vs KKR Head to Head आकड़ो को देखा जाए तो KKR Team ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

विजेता टीममैच जीतामैदानमैच तारीख
कोलकाता नाइट राइडर्स23 रनकोलकाता13 मई 2008
छोड़ा हुआ ( Abandoned )दिल्ली22 मई 2008
दिल्ली कैपिटल्स9 विकेटडरबन5 मई 2009
दिल्ली कैपिटल्स7 विकेटजोहानसबर्ग10 मई 2009
दिल्ली कैपिटल्स40 रनदिल्ली29 मार्च 2010
कोलकाता नाइट राइडर्स14 रनकोलकाता7 अप्रैल 2010
कोलकाता नाइट राइडर्स17 रनदिल्ली28 अप्रैल 2010
दिल्ली कैपिटल्स8 विकेटकोलकाता5 अप्रैल 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटदिल्ली7 मई 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स18 रनपुणे22 मई 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता3 अप्रैल 2013
दिल्ली कैपिटल्स7 विकेटरायपुर1 मई 2013
दिल्ली कैपिटल्स4 विकेटदुबई19 अप्रैल 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटदिल्ली7 मई 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटदिल्ली20 अप्रैल 2015
कोलकाता नाइट राइडर्स13 रनकोलकाता7 मई 2015
कोलकाता नाइट राइडर्स9 विकेटकोलकाता10 अप्रैल 2016
दिल्ली कैपिटल्स27 रनदिल्ली30 अप्रैल 2016
कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटदिल्ली17 अप्रैल 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटकोलकाता28 अप्रैल 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स71 रनकोलकाता16 अप्रैल 2018
दिल्ली कैपिटल्स55 रनदिल्ली27 अप्रैल 2018
दिल्ली कैपिटल्सवन-ओवर एलिमिनेटरदिल्ली30 मार्च 2019
दिल्ली कैपिटल्स7 विकेटकोलकाता12 अप्रैल 2019

DC vs KKR: DC Home Ground Records

IPL 2008 से लेकर 2019 तक दिल्ली और कोलकाता के बीच दिल्ली कैपिटल्स के Home Ground में कुल 10 मैच खेले गए है. इन 10 मुकाबलों में Delhi Capitals को 4 में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है, और एक मैच रद्द हुआ है यानी की कोई परिणाम नही निकला है.

कुल मैच10
घरेलु मैदान में जीते4
घरेलु मैदान में हारे5
कोई परिणाम नही1

Delhi vs Kolkata: KKR Home Ground Records

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के घरेलु मैदान Eden Gardens में इन दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए है. जिसमें कोलकाता ने 7 मैचों में जीत और 2 में हार का मुँह देखना पड़ा है. दिल्ली और कोलकाता के Home Ground में कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

कुल मैच9
घरेलु मैदान में जीते7
घरेलु मैदान में हारे2

दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ आकड़े

प्लेऑफ की बात करे तो: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक एक ही प्लेऑफ मुकाबला खेला गया है. यह Playoffs मैच IPL 2012 के पहले Qualifier में Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals के बीच खेला गया था. जिसको कोलकाता ने 18 रनों से मुकाबला जीत लिया था.

प्लेऑफ्स मैच साल2012
कुल प्लेऑफ्स मैच1
दिल्ली ने प्लेऑफ्स मैच जीते1
कोलकाता ने प्लेऑफ्स मैच जीते1

Head To Head DC vs KKR In IPL Final

बात करे दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अभी तक एक भी आईपीएल का फाइनल मुकाबला नही खेला गया. सभी टीम का सपना होता है की वह आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करे. लेकिन फाइनल में पहुँचने के लिए 6 टीमों को पीछे छोड़ना पड़ता है. आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी फाइनल मुकाबले का मुँह नही देखा है. अगर आप जानना चाहते है किस-किस टीम ने अबतक फाइनल में जगह बनाई है तो इस पोस्ट को पढ़े: आईपीएल के फाइनल में पहुँचने और जीतने वाली सभी टीमें.

इस लेख के माध्यम से आपने DC vs KKR Head To Head In IPL Records के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *