भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरिज को भारतीय टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है. हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरिज जीती है. इसी बीच इस मैच में बहुत से ऐसे रिकॉर्ड बने और टूटे. दूसरें टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन की पारी खेली और दूसरी तरफ संजू सैमसन 42 गेंदों में 77 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ दीपक हुड्डा ने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जड़ दिया है.
Also Read – टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान, खेले जाएंगे इतने टी20 और वनडे मैच
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने की भारत के लिए सबसे बड़ी टी-20 पार्टनरशिप
आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बल्ले से खूब आग उगली और इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए सबसे बड़ी टी-20 पार्टनरशिप भी कर डाली. हुड्डा और सैमसन ने दूसरें विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर डाली. यह टी20 फोर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 165 रनों की साझेदारी की थी. लेकिन दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने टी-20 फोर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Also Read – कोहली के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, इस युवा खिलाड़ी से प्रभावित
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको भारत के लिए सबसे बड़ी टी-20 पार्टनरशिप के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. आपके हिसाब से आने वाले समय में भारत के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की 176 रनों की साझेदारी को तोड़ने में महारत हासिल करेगें. आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. Also Read – भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी 208 KMPH की रफ्तार से गेंद, टूट गया अख्तर का रिकॉर्ड