टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान, खेले जाएंगे इतने टी20 और वनडे मैच

advertisement

भारतीय टीम फिलहाल युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड दौरे पर है. इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लेंड के साथ 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरिज खेलनी है. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए न्यूजीलैंड के दौरा का एलान हो गया है.

Also Read – कोहली के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, इस युवा खिलाड़ी से प्रभावित

आपको बता दूँ की भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. इस सीरिज का आगाज 18 से 30 नवंबर के बीच होगा. इसकी जानकारी खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी उसके बाद साल 2023 के जनवरी में न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर आएगी. यानी की भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी.

Also Read – IND Vs IRE : दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11, इन 2 खिलाड़ियों को बैठना पड़ सकता है बाहर

कहा-कहा खेले जाएगे मुकाबले

भारतीय टीम पहले तीन टी20 मैच वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर के मैदान में खेलेगी. उसके बाद तीन वनडे मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च के मैदान में खेले जाने है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह सीरिज दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाली है. क्योकि इस सीरिज में आपको बहुत से युवा चेहरें देखने को मिल सकते है.

India Tour Of New Zealand 2022 Schedule

Also Read – दूसरे टी20 में उमरान मलिक के खेलने को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

S.NT20 And ODI 0MatchMatch DateStadium
11st T20IFri 18 nov 2022Sky Stadium
22nd T20ISun 20 nov 2022Bay Oval
33rd T20ITue 22 nov 2022McLean Park
41st ODIFri 25 nov 2022Eden Park
52nd ODISun 27 nov 2022Seddon Park
63rd ODIWed 30 nov 2022Hagley Oval

Also Read – भुवनेश्वर के निशाने पर सोहैल तनवीर का ये खास रिकॉर्ड, भुवि ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको India Tour Of New Zealand 2022 Schedule के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपका भी इस लेख को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *