विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अब तक 6 मैचों में 6 जीत दर्ज की है. लेकिन इतने मैच जीतने के बावजूद भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी.
राउंड रॉबिन फॉर्मेट का फायदा
यह विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच खेलती हैं. अगर यह टूर्नामेंट पुराने ग्रुप फॉर्मेट में होता तो शायद आधे मैच जीतकर ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाता.
लेकिन राउंड रॉबिन का यही खूबसूरत पहलू है कि न तो सभी मैच जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाती है और न ही हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। सभी के पास मौके बराबर हैं.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
14 अंकों की जरूरत
फिलहाल, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम को कम से कम 14 अंक हासिल करने होंगे. शीर्ष 4 टीमें 14-14 अंक तक पहुंच सकती हैं. इसलिए भारत को भी 14 अंकों तक पहुंचना जरूरी है. अभी टीम के 12 अंक हैं. ऐसे में अगला मैच जीतकर वह आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है.
न्यूजीलैंड से मदद की उम्मीद
लेकिन इससे पहले अगर न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो भारत को 12 अंक पर ही सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. टीम इंडिया के पास अभी भी बड़े मैच जीतने की क्षमता है.
पिछले कुछ सालों में टीम ने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद है कि विश्व कप में भी वह अंत तक अपना दबदबा कायम रखेगी और फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने का सपना पूरा करेगी.